Search

बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, नये चेहरों को मिल सकता है मौका

Patna : बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक नये मंत्रिमंडल में नये चेहरों को पहचान मिल सकती है. साथ ही कई मंत्री की कुर्सी भी जा सकती है. बताया जा रहा है कि वैसे मंत्रियों की कुर्सी जा सकती है जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं. जिसे सरकार के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल के विस्तार का कारण NDA के शीर्ष नेतृत्व की नजर आने वाले लोकसभा चुनाव पर भी टिक गई है. जिसका मकसद विकास कार्य में तेजी लाना और जनता के बीच ये मैसेज भी देना की NDA की डबल इंजन की सरकार बिहार के विकास के नाम पर सत्ता में आई है वो उस काम को तेज़ी से कर रही है. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-clerk-arrested-from-ssp-office-taking-five-thousand-bribe-acb-took-action/">रांची

: पांच हजार घूस लेते SSP ऑफिस से लिपिक गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई

मंत्रियों को हटाने में उम्र और सेहत को भी आधार बनाया जा सकता है

मंत्रिमंडल में नये चेहरों को शामिल कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ नयापन लाने की कोशिश की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों को हटाने में उम्र और सेहत को भी आधार बनाया जा सकता है. इसका आंकलन कर लिया गया है. नए चेहरों में अनुभव के साथ-साथ युवाओं पर ज़्यादा भरोसा जताया जा सकता है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नये मंत्रिमंडल में जातीय संतुलन भी साधने की पूरी कोशिश की जाएगी. सूत्र बताते हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा की तरफ से ज़्यादा बदलाव देखे जा सकते हैं. कुछ बड़े मंत्रियों को भी हटाया जा सकता है. वहीं कुछ मंत्रियों के विभाग में भी बदलाव किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-villagers-are-not-getting-the-benefit-of-intake-well-built-at-a-cost-of-17-crores/">कोडरमा

: 17 करोड़ की लागत से बना इंटेक वेल का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ

फिलहाल मंत्रिमंडल में पांच सीटें खाली हैं

वहीं जेडीयू के एक बड़े नेता को भी मंत्रिमंडल में शामिल कर सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार में वीआईपी से बीजेपी में आए तीन विधायकों में से किसी एक को जगह मिल सकती है वहीं जीतन राम मांझी भी लगातार मांग कर रहे हैं कि उन्हें मंत्रिमंडल में एक और सीट दी जाये. बता दें कि नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में पांच सीटें खाली हैं, जिसे भरा जाना है. पांच सीटें JDU और भाजपा के कोटे से हैं. इसे भी पढ़ें - स्मार्ट">https://lagatar.in/949-trees-were-cut-for-smart-city-project-157-had-to-be-re-planted-but-so-far-only-117/">स्मार्ट

सिटी प्रोजेक्ट के लिए काटे गये 949 पेड़, 157 को करना था री-प्लांट, लेकिन अबतक हुए सिर्फ 117 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp