Search

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कोरोना संक्रमित

Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. चिकित्सकों की सलाह पर वे घर में ही आइसोलेशन में हैं. उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है. मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि कोरोना जांच में मुख्यमंत्री पॉजिटिव पाये गये हैं. मालूम हो कि इसके पहले सूबे के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत कई मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस तरह कोरोना ने मंत्रिमंडल के कई सदस्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. पांच जनवरी को दोनों मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना सभी से साझा की थी. वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे और नित्यानंद राय भी कोरोना पॉजिटव पाये गये हैं. वहीं पटना के IGIMS में 20 कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर है. पटना के IGIMS में आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ. 11 डॉक्टर और 8 नर्सिंग स्टाफ में कोरोना संक्रमण पाया गया है.

6 जनवरी तक बंद रहेगा बिहार विधान परिषद कार्यालय

बिहार में कोरोना संक्रमण  के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार विधान परिषद  को एहतियातन 16 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. सचिव के निर्देश के मुताबिक सभी समितियों की बैठक भी स्थगित कर दी गई है. बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह कुछ दिन पहले कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे. हालांकि अब वे ठीक हैं लेकिन परिषद के कई अधिकारी और कर्मचारी अभी भी संक्रमण से जूझ रहे हैं. इसे देखते हुए एहतियातन 11 जनवरी से 16 जनवरी तक विधान परिषद सचिवालय को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.

IGIMS के जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में मिला अज्ञात वायरस, पहचान की हो रही कोशिश

पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक ने दिया बड़ा बयान. उन्होंने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में 32 नमूनों का अब परीक्षण किया गया, जिसमें से 27 नमूनों में ओमिक्रोन के लक्षण पाये गए हैं, 4 डेल्टा वरिएंट मिले हैं, जबकि एक अज्ञात प्रकार के वायरस के लक्षण पाये गये हैं, जिसकी पहचान करने की कोशिश हो रही है. इसे भी पढ़ें - रक्षा">https://lagatar.in/defense-minister-rajnath-singh-got-corona-quarantined-himself-at-home/">रक्षा

मंत्री राजनाथ सिंह को हुआ कोरोना, खुद को घर पर किया क्वारंटाइन
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp