लाश को पुलिस की देखरेख में श्मशान में जलाया जा सका
पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू किया तो उपद्रवियों ने प्रेम महतो के पिकअप, अशोक महतो के टेंपो सहित कई लोगों के दरवाजे पर लगी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में घुसकर मारपीट एवं आग लगाने का प्रयास किया. मौके पर पहुंचे डीएम, एसएसपी, एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों के वाहन पर भी उपद्रवियों ने हमला किया.डीएम, एसएसपी ने खुद उपद्रवियों से मोर्चा लेने के लिए कमान संभाली. उपद्रवियों के जाने के बाद मृतक श्रीकांत पासवान की लाश को पुलिस की देखरेख में श्मशान में जलाया जा सका.
पुलिस पर भी पथराव किया गया
बताया गया है कि धर्मपुर निवासी बुजुर्ग श्रीकांत पासवान की लाश को लेकर परिजन अपने गांव के श्मशान में 23 जुलाई की शाम पहुंचे थे. लाश जलाने के लिए गड्ढा बना लिया गया था. जलावन की व्यवस्था कर ली गई थी. इसी बीच दूसरे समुदाय के कुछ उपद्रवी मौके पर पहुंच गए और वहां लाश जलाने से मना कर दिया मामले को ठंडा करने पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया.
इसे भी पढ़ें – अमित">https://lagatar.in/amit-shah-said-in-the-lok-sabha-the-government-is-ready-for-discussion-on-the-manipur-issue-let-the-opposition-discuss/">अमित
शाह ने लोकसभा में कहा, मणिपुर मुद्दे पर सरकार चर्चा को तैयार, विपक्ष चर्चा होने दे, सच्चाई सामने आने दे [wpse_comments_template]
शाह ने लोकसभा में कहा, मणिपुर मुद्दे पर सरकार चर्चा को तैयार, विपक्ष चर्चा होने दे, सच्चाई सामने आने दे [wpse_comments_template]
Leave a Comment