Search

बिहार : श्मशान में घमासान, जलती चिता से शव को फेंका, पथराव

Darbhanga : दरभंगा में रविवार की रात सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र की हरिहरपुर पंचायत के धर्मपुर श्मशान में शव जलाने के दौरान दो पक्ष आमने-सामने हो गए. जमकर रोड़बाजी हुई. देखते ही देखते घटनास्थल रणभूमि में तब्दील हो गया. उपद्रवियों ने जलती चिता से शव को फेंक दिया. इस बीच उपद्रवियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया एवं पत्थरबाजी शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस एवं सीओ गौतम कुमार की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बीच-बचाव के लिए पहुंचे मुखिया अजय कुमार झा की बुलेट बाइक जला दी. कार्रवाई करने आई पुलिस की टीम को भी गुस्से का शिकार बनना पड़ा और पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. जिसमें पुलिस के कई जवान जख्मी हुए हैं. वहीं एहतियातन भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती गांव में की गयी है.

लाश को पुलिस की देखरेख में श्मशान में जलाया जा सका

पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू किया तो उपद्रवियों ने प्रेम महतो के पिकअप, अशोक महतो के टेंपो सहित कई लोगों के दरवाजे पर लगी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में घुसकर मारपीट एवं आग लगाने का प्रयास किया. मौके पर पहुंचे डीएम, एसएसपी, एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों के वाहन पर भी उपद्रवियों ने हमला किया.डीएम, एसएसपी ने खुद उपद्रवियों से मोर्चा लेने के लिए कमान संभाली. उपद्रवियों के जाने के बाद मृतक श्रीकांत पासवान की लाश को पुलिस की देखरेख में श्मशान में जलाया जा सका.

पुलिस पर भी पथराव किया गया

बताया गया है कि धर्मपुर निवासी बुजुर्ग श्रीकांत पासवान की लाश को लेकर परिजन अपने गांव के श्मशान में 23 जुलाई की शाम पहुंचे थे. लाश जलाने के लिए गड्ढा बना लिया गया था. जलावन की व्यवस्था कर ली गई थी. इसी बीच दूसरे समुदाय के कुछ उपद्रवी मौके पर पहुंच गए और वहां लाश जलाने से मना कर दिया मामले को ठंडा करने पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया.
इसे भी पढ़ें – अमित">https://lagatar.in/amit-shah-said-in-the-lok-sabha-the-government-is-ready-for-discussion-on-the-manipur-issue-let-the-opposition-discuss/">अमित

शाह ने लोकसभा में कहा, मणिपुर मुद्दे पर सरकार चर्चा को तैयार, विपक्ष चर्चा होने दे, सच्चाई सामने आने दे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp