Search

बिहार में पशु व मत्स्य पालन को मिलेगा नया आयाम, सीएम ने 839 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

Patna :   बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की 839 करोड़ रुपये से अधिक की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.  इनमें विश्वविद्यालय परिसर में 143 करोड़ की लागत से बने 13 नए भवन, 116.52 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाएं (जैसे पशु चिकित्सालय, प्रशिक्षण केंद्र), पूर्णिया में कृत्रिम गर्भाधान केंद्र, मत्स्य बाजार और कई अन्य विकास कार्य शामिल हैं. 

Uploaded Image

 

इन योजनाओं का किया गया उद्घाटन और शिलान्यास

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में 143 करोड़ रूपये की लागत से 13 भवनों का निर्माण

116.52 करोड़ रुपये की लागत से बनी 27 योजनाएं, जिनमें राज्य और जिला स्तर के प्रशिक्षण केंद्र और पशु चिकित्सालय शामिल हैं.

कॉम्फेड के तहत पूर्णिया में कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केंद्र और दूध उत्पाद संयंत्र के विस्तार पर 7.07 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. साथ ही गयाजी में भी एक प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है.

किशनगंज, बांका और पूर्णिया जिलों में 5 नए मछली बाजार खोले गए हैं, जिन पर 1.06 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

282.65 करोड़ रुपये की लागत से बनी अन्य कई विकास योजनाओं का भी उद्घाटन

कॉम्फेड के माध्यम से डेयरी, दूध पाउडर, दही बनाने वाले संयंत्रों और पटना के कॉम्फेड मुख्यालय में एक केंद्रीय कंट्रोल और कमांड सेंटर पर 279.14 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

246.06 करोड़ रुपये की लागत से 25 योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनमें नए पशु अस्पताल, प्रशिक्षण केंद्र, सीमेन स्टेशन (टेकुना, गयाजी) और बिहार पशु चिकित्सा परिषद का प्रशासनिक भवन शामिल हैं.

11 जिलों में पंचायत और प्रखंड स्तर पर मछली बाजार और अन्य ढांचागत सुविधाएं विकसित करने के लिए 44.46 करोड़ रुपये की योजनाओं की भी नींव रखी गई. 

 

नए भवन का निरीक्षण कर दिए कई निर्देश

मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित संजय गांधी डेयरी प्रौद्योगिकी संस्थान के नए भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने लैब, कमिटी रूम, क्लास रूम, कॉन्फ्रेंस रूम का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. 

 

सीएम ने विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा के लिए चारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाने, भवनों पर सोलर प्लेट लगाकर ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित करने और अधिक वृक्षारोपण कर परिसर को हरा-भरा बनाने का निर्देश दिया. 

Uploaded Image

सीएम ने पुस्तिका का भी किया विमोचन

नीतीश कुमार ने नव ब्यॉज हॉस्टल का उद्घाटन कर उसका निरीक्षण किया और वहां की भोजन और आवासीय सुविधाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने विभागीय योजनाओं पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया. इस अवसर पर विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजयालक्ष्मी ने मुख्यमंत्री को पौधा भेंट कर स्वागत किया. 

Uploaded Image

 

2022 में हुआ था विश्वविद्यालय का शिलान्यास

बिहार सरकार ने पटना एयरपोर्ट के पास 224 एकड़ भूमि पर 889.26 करोड़ रुपये की लागत से बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण को मंजूरी दी थी. इसका शिलान्यास 6 मई 2022 को मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था. अब तक डेयरी इंजीनियरिंग संस्थान, पुरुष छात्रावास समेत 13 भवन पूरे हो चुके हैं.

लाभ और उद्देश्य

इन योजनाओं से पशुपालकों और मछुआरों को बेहतर प्रशिक्षण, आधुनिक तकनीक, और जरूरी संसाधनों की सुविधा मिलेगी.  राज्य सरकार का उद्देश्य पशुपालकों और किसानों की आय बढ़ाना, गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराना और बिहार को पशु एवं मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है. 

 

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, मंत्री रेणु देवी, जयंत राज, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp