Search

बिहारः जनता दरबार में आ रही ऐसी शिकायतें, सुनकर चौंके सीएम नीतीश कुमार

Patna: बिहार में सीएम नीतीश कुमार का जनता दरबार सफल माना जाता है. यहां पहुंचने वाले ज्यादातर फरियादियों की समस्या का जनता दरबार में निदान हो जाता है. इसी कड़ी नीतीश ने सोमवार को स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण समेत अन्य विभागों को लेकर जनता दरबार आयोजित किया. इसमें ऐसे-ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिन्हें सुनकर नीतीश खुद भी चौंक गए. इसे भी पढ़ें-आय">https://lagatar.in/disproportionate-assets-case-aig-rupak-kumar-owns-crores-properties-in-many-states-including-jharkhand/">आय

से अधिक संपत्ति का मामला : करोड़ों के मालिक हैं AIG रूपक कुमार, झारखंड  सहित कई राज्यों में प्रॉपर्टी

पहला मामला

पूर्णिया से आये एक शख्स ने जनता के दरबार में सीएम से शिकायत की. उसने कहा कि हमारे क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. शिकायत सुन सीएम ने आश्चर्य व्यक्त किया और अधिकारियों को तुरंत इस मामले पर संज्ञान लेने को कहा. दरअसल, भागलपुर से आये शिकायतकर्ता ने कहा कि हमारे इलाके में स्वास्थ्य केंद्र का संचालन प्राइवेट मकान हो रहा है. बिल्डिंग के लिए जमीन भी मुहैया करवा दी गई है. लेकिन भवन का निर्माण नहीं हो रहा है. इस पर सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी को फोन कर मामले की जानकारी दी और इस पर संज्ञान लेने को कहा. इसे भी पढ़ें-भोगनडीह">https://lagatar.in/jharkhand-news-in-bhogandih-cm-garlanded-the-statues-of-sido-kanhu-chand-bhairav-and-veerangana-phoolo-jhano/">भोगनडीह

में सीएम ने सिदो-कान्हु, चांद भैरव और वीरांगना फूलो-झानो की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

दूसरा मामला

जनता दरबार में एक छात्र बिहार बोर्ड से संबंधित शिकायत लेकर पहुंचा. छात्र ने सीएम को बताया कि 2017 में उसने इंटर की परीक्षा दी थी. जिसके बाद उसे प्रणामपत्र मिला. लेकिन उसमें उसकी तस्वीर की जगह किसी और की तस्वीर लगी हुई है. जिससे वो काफी परेशान है. 4 साल से बोर्ड कार्यालय दौड़ रहा है, लेकिन रिजल्ट में सुधार नहीं किया जा रहा है. ये सुनकर सीएम ने तुरंत बिहार बोर्ड के अधिकारियों को फोन लगावाया और बात की. सीएम ने कहा कि देखिये ये छात्र 4 साल से परेशान है. क्यों इनका काम नहीं हो रहा है. देख लिजिये... [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp