Dhanbad : धनबाद सर्किट हाउस में शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 74वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. समरोह में नीतीश विचार मंच व जदयू कार्यकर्ताओं ने केक काटा नीतीश कुमार की लंबी उम्र व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. समारोह को संबोधित करते हुए जदयू के धनबाद महानगर अध्यक्ष पिंटू सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को एक नई दिशा मिली है. राज्य के विकास में उनका योगदान अतुलनीय है. उन्होंने केंद्र सरकार से नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने जदयू संगठन को और मजबूत बनाने के लिए सीएम नीतीश कुमार से उनके पुत्र निशांत कुमार को राजनीति में प्रवेश कराने की मांग की.
यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार के 74वें जन्मदिन पर झारखंड जदयू ने मनाया सुशासन दिवस