Search

बिहारः लाउडस्पीकर विवाद पर बोले सीएम नीतीश "ये सब बेकार की बातें"

Purnia: देश में छिड़े लाउडस्पीकर विवाद पर सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया आयी है. उन्होंने कहा कि “ये सब बेकार की बातें हैं. हम या हमारी सरकार धर्म पर हस्तक्षेप नहीं करती”. यह बातें सीएम ने पूर्णिया दौरे के दौरान कही. नीतीश कुमार का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है जब बीजेपी लगातार">http://Lagatar.in">लगातार

देश के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर रही है. इसे भी पढ़ें-जालसाजी">https://lagatar.in/ed-will-soon-chargesheet-against-the-forgery-djn-group/">जालसाजी

करने वाले DJN ग्रुप पर ED जल्द करेगी चार्जशीट

बीजेपी नेता बिहार में योगी मॉडल लागू करने की कह चुके हैं बात

बता दें कि भाजपा के कई बड़े नेताओं ने तो बिहार में योगी मॉडल को लागू करने तक की बात कही है. वहीं, जेडीयू भाजपा की मांग से लगातार दूरी बनाए हुए था. अब खुद सीएम नीतीश कुमार ने भी इस पर सरकार का रुख साफ कर दिया है. बता दें बीजेपी लगातार धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीखकर हटाने की मांग कर रही है. साथ ही इसे लेकर सरकार पर दबाव बनाने की भी कोशिश कर रही है. इसे भी पढ़ें-पीएम">https://lagatar.in/two-groups-of-former-bureaucrats-former-judges-and-others-vip-face-to-face-over-the-letter-to-pm-modi/">पीएम

मोदी को लिखे पत्र को लेकर पूर्व नौकरशाहों, पूर्व जजों व अन्य के दो गुट आमने-सामने
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp