Search

बिहार में ठंड और ढायेगी सितम, कोहरे को लेकर भी अलर्ट

Patna : बिहार वासियों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान राज्य में ठंड बढ़ने का अनुमान लगाया है. चक्रवाती सर्कुलेशन उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय हो गया है, जिसके कारण बिहार के मौसम में बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. जहां ठंडी हवाएं चलने की वजह से सर्दी सितम ढा सकती है.

10 जिलों में ठंड बढ़ने का अनुमान

पटना मौसम विभाग ने राजधानी पटना सहित 10 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. इन जिलों में तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इनमें पटना, नालंदा, अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, सारण, सिवान और गोपालगंज शामिल हैं. इन क्षेत्रों में ठंडी हवाओं के कारण ठंड और बढ़ सकती है.

11 जिलों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने 11 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की है. इनमें भोजपुर, बक्सर, वैशाली, छपरा, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर शामिल हैं. इन जिलों में अगले कुछ घंटों में घना कोहरा छाने की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा.

कोहरे और ठंड का विमान व ट्रेनों के परिचालन पर असर

बिहार में बढ़ती ठंड और घने कोहरे का असर विमान और ट्रेन सेवाओं पर भी पड़ रहा है पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने के कारण कई फ्लाइटों में देरी हो रही है. मंगलवार सुबह दिल्ली से पटना आने वाली इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट्स को कोलकाता एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा. इसके अलावा, दिल्ली-पटना स्पाइसजेट फ्लाइट भी रद्द कर दी गयी. इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, कोहरे के कारण ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुईं हैं. मंगलवार को दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस छह घंटे, वैशाली एक्सप्रेस चार घंटे, और सुंदरी एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से पहुंची. पटना से आने-जाने वाली कई ट्रेनों में भी देरी हो रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp