News: गैर अनुसूचित 11 जिलों में 626 इतिहास और नागरिक शास्त्र के अभ्यर्थियों की नियुक्ति को मिली हरी झंडी, आदेश जारी
भारत न हो तो सड़क पर आ जाएगा पाकिस्तान, जानिए रमीज राजा ने ऐसा क्यों कहा?

Lagatar Desk: भारत न हो तो पाकिस्तान सड़क पर आ जाएगा. यह कहना है पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर-कमेंटेटर और पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा का. वे अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अब फिर भारत को लेकर दिए गए बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने कहा है कि भारत ही आईसीसी को 90 प्रतिशत फंडिंग करता है और पाकिस्तान एकदम जीरो. तभी तो हमारे देश में टीमें खेलने नहीं आ रही हैं. रमीज राजा ने ये बातें अंतर-प्रांतीय को-ऑर्डिनेशन पर सीनेट की स्थायी समिति के साथ बैठक में कही है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पीसीबी को आईसीसी की फंडिंग से ज्यादा आत्मनिर्भर होने की जरूरत है. पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड पचास प्रतिशत आईसीसी की फंडिंग से चलता है. वहीं, आईसीसी को 90 प्रतिशत फंडिंग भारत से आती है. अगर भारत आईसीसी को फंडिंग करना बंद कर देता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से खत्म हो सकता है क्योंकि पीसीबी तो आईसीसी को जीरो प्रतिशत फंडिंग देता है. इसे भी पढ़ें- Good">https://lagatar.in/good-news-appointment-626-history-civics-candidates-got-green-signal-11-non-scheduled-districts-order-issued/">Good
News: गैर अनुसूचित 11 जिलों में 626 इतिहास और नागरिक शास्त्र के अभ्यर्थियों की नियुक्ति को मिली हरी झंडी, आदेश जारी
News: गैर अनुसूचित 11 जिलों में 626 इतिहास और नागरिक शास्त्र के अभ्यर्थियों की नियुक्ति को मिली हरी झंडी, आदेश जारी
Leave a Comment