Search

बिहारः पूर्व सांसद नवल किशोर राय के निधन पर शोक, सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि, साझा की यादें

Patna: पूर्व सांसद और जेडीयू नेता नवल किशोर राय का पार्थिव शरीर रविवार को दिल्ली से पटना लाया गया. पटना पहुंचने पर उनके पार्थिव शरीर को बिहार विधानसभा और फिर जेडीयू ऑफिस लाया गया. जेडीयू कार्यालय में सीएम नीतीश कुमार ने दिवंगत पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने नवल किशोर राय के राजनीतिक जीवन का स्मरण करते हुए उनसे जुड़ी यादों को साझा किया. इसे भी पढ़ें-पटना:">https://lagatar.in/patna-jitan-ram-manjhi-handed-over-the-command-of-the-party-to-son-santosh/">पटना:

जीतन राम मांझी ने बेटे संतोष को सौंपी पार्टी की कमान   

कर्पूरी आंदोलन से जुड़ी यादें

इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि नवल किशोर राय से मेरा पुराना संबंध था. जननायक कर्पूरी ठाकुर के आंदोलन के समय से उनसे मेरा संबंध था. मुझे इस घटना से काफी दुख हुआ है. राय ने जनता के लिए बहुत अच्छा काम किया था. उनके कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा. नीतीश ने कहा, मुझे व्यक्तिगत रूप से इस घटना का बेहद दुख है. बता दें कि सीतामढ़ी से सांसद रहे नवल किशोर राय का निधन शनिवार को दिल्ली में हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे. उनका दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. नवल किशोर राय के निधन से जेडीयू में शोक की लहर है. इसे भी पढ़ें-वैशाली">https://lagatar.in/vaishali-heavy-fire-broke-out-in-punjab-national-bank-late-night-important-papers-burnt-to-ashes/">वैशाली

: देर रात पंजाब नेशनल बैंक में लगी भीषण आग, महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp