जीतन राम मांझी ने बेटे संतोष को सौंपी पार्टी की कमान
कर्पूरी आंदोलन से जुड़ी यादें
इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि नवल किशोर राय से मेरा पुराना संबंध था. जननायक कर्पूरी ठाकुर के आंदोलन के समय से उनसे मेरा संबंध था. मुझे इस घटना से काफी दुख हुआ है. राय ने जनता के लिए बहुत अच्छा काम किया था. उनके कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा. नीतीश ने कहा, मुझे व्यक्तिगत रूप से इस घटना का बेहद दुख है. बता दें कि सीतामढ़ी से सांसद रहे नवल किशोर राय का निधन शनिवार को दिल्ली में हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे. उनका दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. नवल किशोर राय के निधन से जेडीयू में शोक की लहर है. इसे भी पढ़ें-वैशाली">https://lagatar.in/vaishali-heavy-fire-broke-out-in-punjab-national-bank-late-night-important-papers-burnt-to-ashes/">वैशाली: देर रात पंजाब नेशनल बैंक में लगी भीषण आग, महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख [wpse_comments_template]

Leave a Comment