तेजस्वी के धन्यवाद यात्रा पर छिड़ी सियासत, सत्तापक्ष उठा रहा सवाल
नहीं है कड़वाहट
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि कोरोना के कारण इसबार सदाकत आश्रम में भोज नहीं हुआ है. कड़वाहट की कोई बात नहीं है. एक जगह 5 लोग होंगे तो कुछ खटपट होगी ही. कभी-कभी कन्फ्यूजन भी हो जाता है, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व के साथ हमलोग एकजुट हैं. वैसे कांग्रेस नेता दही-चूड़ा भोज के दौरान भले यह कह लें कि सबकुछ ठीक है, लेकिन कांग्रेस के अंदर की खटपट इतनी बढ़ गई है कि प्रदेश प्रभारी के सामने ही सारी पोल खोल दी. यहां तक कि कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष ने भी भक्त चरण दास के सामने पार्टी के अंदर के कलह को सामने रखा. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/bihar-a-dead-body-reached-up-canara-bank-to-collect-money-for-his-own-last-rites/16004/">बिहार: अपने अंतिम संस्कार के लिए केनरा बैंक से रुपये निकालने पहुंची लाश !