Search

बिहारः कांग्रेस की RJD को चुनौती, नहीं बदला भाव तो 2025 में तेजस्वी नहीं बन सकेंगे मुख्यमंत्री

Patna: महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. आरजेडी भले कहती हो कि सबकुछ ठीक है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. कांग्रेस अभी भी आरजेडी पर अपने तेवर गर्म किये हुए है. कांग्रेस के एमएलसी समीर सिंह ने आरजेडी को चुनौती दी है और शर्त सामने रखते हुए ये कहा है कि अगर आरजेडी अपना भाव नहीं बदलती है तो तेजस्वी 2025 में मुख्यमंत्री नहीं बन सकेंगे. इसे भी पढ़ें-परिस्थिति">https://lagatar.in/if-situation-prevails-congress-will-coordinate-with-jmm-in-future-it-will-not-be-in-helplessness-workers-should-be-strong-avinash-pandey/">परिस्थिति

बनी तो कांग्रेस भविष्य में JMM संग समन्वय करेगी, यह लाचारी में नहीं होगा, कार्यकर्ता हों मजबूतः अविनाश पांडेय

कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने बोला हमला

कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने कहा कि आरजेडी को कांग्रेस ने अपना बड़ा भाई का दर्जा प्रदेश में दिया है. लेकिन आरजेडी ने कांग्रेस को ठेंगा दिखा दिया. उन्होंने कहा कि आरजेडी को कांग्रेस से खटास करने का मतलब पता चल जाएगा. जब 2025 में तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने से वंचित रह जाएंगे, तब उनको कांग्रेस की अहमियत का पता चलेगा. इसे भी पढ़ें-कोरोनाकाल">https://lagatar.in/graph-of-school-going-students-dropped-during-corona-period-some-driving-rickshaw-some-forced-to-choose-wood/">कोरोनाकाल

में गिरा स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स का ग्राफ, कोई चला रहा रिक्शा, तो कोई लकड़ियां चुनने को मजबूर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp