Search

बिहार : कोरोना काल में संविदा स्वास्थ्यकर्मी गये हड़ताल पर, 50 लाख बीमा की मांग

वैक्सीनेशन पर असर

Patna:  बिहार में कोरोना का कहर जारी है. इस पर रोक लगाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. इसमें मरीजों की देखभाल की जिम्मेदारी स्वास्थ्यकर्मियों पर ही है. संविदा पर भी स्वास्थ्यकर्मी लगे हैं. इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ रहा है. मरीजों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे समय में संविदा स्वास्थ्यकर्मी बुधवार से हड़ताल पर चले गये हैं.

कामकाज ठप करने का निर्णय

बताया जाता है कि लगभग 27 हजार संविदा स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. इससे पीएचसी, कोविड केयर सेंटर, आइसोलेशन सेंटर, अनुमंडलीय अस्पताल, सदर अस्पताल, टेस्टिंग सेंटर और वैक्सीनेशन सेंटर पर असर पड़ सकता है. बताया जाता है कि बिहार राज्य संविदा स्वास्थ्यकर्मी संघ ने पहले ही ऐलान कर दिया था, लेकिन सरकार ने ठोस पहल नहीं की. इसके बाद आज से कामकाज ठप करने का निर्णय लिया गया.

पारिवारिक पेंशन की मांग

बता दें कि संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की 9 सूत्री मांगे हैं. मांग है कि उनका वेतन पुनरीक्षण कर मानदेय में बढ़ोतरी की जाए. उन्हें पारिवारिक पेंशन और अन्य लाभ दिये जाएं. कोविड से संबंधित काम में लगे संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का 50 लाख का बीमा किया जाए. सभी का दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा कराया जाए. बताया जाता है कि अब तक राज्य के डेढ़ दर्जन से अधिक संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की कोविड से मौत हो चुकी है. बीते दिनों उन्होंने अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर विरोध भी जताया था. वहीं आज से सभी स्वास्थ्यकर्मी होम आइसोलेशन में चले गए हैं.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp