Bihar : बिहार के बांका में बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत साहबगंज चौक पर गुरुवार की देर रात चाय-पान की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. देर रात एक के बाद एक 9 सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. धमाकों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा.
देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. यह घटना जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के साहबगंज चौक की है. जहां एक चाय-पान की दुकान में सिलेंडर फटने से भयंकर आग लगी. इसके साथ आग की लपटें इतनी तेज थी कि अन्य दो दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया.
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं. पूरी घटना को लेकर बताया गया कि लालो भगत की दुकान में चाय बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर फट गया. भीषण आग की लपटों ने आस-पास की दो और दुकानों को अपने चपेट में ले लिया.
देखते ही देखते तीन दुकानें जलकर राख हो गईं. कहा जा रहा कि इन दुकानों में 9 सिलेंडर रखे थे, जो ब्लास्ट हो गए. तीन दुकानों के अलावा भी कुछ और दुकानों में आगे की लपटें पहुंचने के कारण थोड़ा नुकसान हुआ.
सिलेंडर फटने की आवाज होते ही लोग दहशत में आ गए. अपने-अपने घरों से निकलकर बाल्टी से पानी डालकर या फिर पाइप की मदद से आग बुझाने की पूरी कोशिश की गई. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद पुलिस और दमकल की टीम को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर दमकल की टीम आनन-फानन में पहुंची. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
घटना में घायल 5 लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. सिलेंडर फटने के कारण लोगों के बीच दहशत कायम हो गया. जबकि तीन दुकानों के राख होने के कारण लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, थानाध्यक्ष की माने तो, पूरी घटना को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment