Search

बिहार : देवरानी को बेटा हुआ, तो डिप्रेशन में अपनी तीन मासूम बच्चियों को मार डाला

Buxer : डिप्रेशन में एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चियों की गला दबा कर हत्या कर दी. यह मामला बक्सर जिले के ब्रह्मपुर स्थित गायघाट गांव का है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान पिंकी देवी के रूप में हुई है. उसका पति सुनील कुमार यादव बाहर नौकरी करता है. गुरुवार देर रात को उसने अपनी 11 साल की बेटी पूनम कुमारी, 8 साल की बबली और 6 साल की रोनी उर्फ खूशबू का बारी-बारी से कत्ल कर दिया. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही आरोपी महिला की देवरानी को बेटा हुआ था. खुद के बेटा नहीं होने पर वह डिप्रेशन में थी और फिर गुरुवार देर रात सोते वक्त अपनी तीन बच्चियों का गला दबाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. आरोपी महिला ने पुलिस के सामने अपनी तीनों लड़कियों की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल ली है.

बेटा नहीं था, इसलिए डिप्रेशन में थी- एएसपी

घटना को लेकर एएसपी ने बयान जारी कर बताया कि आरोपी महिला के तीन बेटियां थी. बेटा नहीं था, इसलिए वह डिप्रेशन में थी. तीन दिन पहले जब उसकी देवरानी को बेटा हुआ, तो वह अंदर ही अंदर घुटने लगी. इसके बाद उसने अपनी ही बेटियों की जान लेने का खौफनाक कदम उठा लिया. आरोपी महिला को पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है. पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है. इस वारदात से गांव के लोग भी हैरान हैं.
इसे भी पढ़ें- हिट">https://lagatar.in/lack-of-awareness-in-hit-and-run-case-only-35-people-got-compensation-in-63-cases-in-ranchi/">हिट

एंड रन मामले में जागरूकता का अभाव, रांची में 63 मामले में सिर्फ 35 लोगों को मिला मुआवजा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp