आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
निरंजन मंडल पर कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है. इन्हीं अपराधों की बदौलत उसने कई संपत्ति अर्जित की है. ईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि निरंजन मंडल ने अपने बेटे राजेश के साथ मिलकर अपराध की कमाई से अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर 62 लाख रुपये की अचल संपत्ति अर्जित की थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए ईडी ने इन संपत्तियों को जब्त कर लिया है.
विभिन्न थानों में दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर गांव के रहने वाले कुख्यात अपराधी ने निरंजन मंडल अपराध के जरिये काली कमाई का एक बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया है. इसके खिलाफ दर्जनों हत्या, लूट, डकैती समेत अन्य आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है.
इसे भी पढ़ें – प्लस">https://lagatar.in/plus-to-high-school-chandwa-land-encroachment-case-should-be-investigated-pratul/">प्लस
टू हाईस्कूल चंदवा जमीन अतिक्रमण मामले की हो जांच- प्रतुल [wpse_comments_template
टू हाईस्कूल चंदवा जमीन अतिक्रमण मामले की हो जांच- प्रतुल [wpse_comments_template
Leave a Comment