Patna : पटना में भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास के आवास पर आज गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement of Directorate) द्वारा रेड किये जाने की खबर है. ईडी की रेड मुख्य अभियंता के पटना स्थिति पूर्णेंदु नगर आवास पर हुई है. मामले के तार IAS संजीव हंस से जुड़े हुए हैं. जानकारी के अनुसार सुबह चार-पांच बजे के लगभग ईडी की टीम तारिणी दास के आवास पर पहुंची थी. तारिणी दास को लेकर कहा गया है कि वे अपने आवास पर मौजूद हैं पूर्णेंदु नगर स्थित आवास समेत कई ठिकानों पर रेड सूत्रों के अनुसार पटना के पूर्णेंदु नगर स्थित आवास समेत कई ठिकानों पर रेड की कार्रवाई जारी है. सरकारी टेंडर को मैनेज करने वाले सरकारी अधिकारियों सहित ठेकेदारों के खिलाफ ED की यह कार्रवाई की है. सर्च के दौरान करोड़ों रुपये जप्त किये जाने की बात कही जा रही है. पटना के बेहद चर्चित हाई प्रोफाइल कारोबारी रिशु श्री से जुड़े लोगों और उससे जुड़े स्थानों पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है. 1997 बैज के आईएएस अधिकारी संजीव हंस मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. बता दें कि ईडी ने संजीव हंस के खिलाफ पूर्व में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी ने पटना, दिल्ली समेत देश के कुछ अन्य हिस्सों में संजीव हंस के ठिकानों पर छापा मारा था. ईडी को छापेमारी में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई सबूत हासिल हुए थे. बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक्स सबूत मिले थे. इसे भी पढ़ें : राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-chairman-dismissed-the-notice-of-breach-of-privilege-against-amit-shah/">राज्यसभा
के सभापति ने अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस खारिज किया
बिहार : भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास के आवास पर ED की रेड

Leave a Comment