Search

बिहार : आय से अधिक संपत्ति मामले में शिक्षा विभाग के उपनिदेशक वीरेंद्र नारायण सस्पेंड

  • शिक्षा विभाग के अधिकारी पर गिरी गाज
  • आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई

Patna :   बिहार में शिक्षा विभाग के उपनिदेशक वीरेंद्र नारायण को निलंबित कर दिया गया है. उन पर आय से अधिक संपत्ति के गंभीर आरोपे हैं. स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की छापेमारी के बाद विभाग ने यह कार्रवाई की है. प्रारंभिक जांच में वीरेंद्र नारायण की करीब 3 करोड़ 76 लाख रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है. 

 

तीन जिलों में एक साथ छापेमारी

जानकारी के अनुसार, तिरहुत प्रमंडल में पदस्थापित वीरेंद्र नारायण के खिलाफ काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं. इस आधार पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने वीरेंद्र नारायण के खिलाफ केस दर्ज किया और गुरुवार को पटना, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर स्थित उनके ठिकानों पर छापेमारी की.

 

इस दौरान टीम ने नकदी, कीमती सामान, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं. सूत्रों की मानें तो वीरेंद्र नारायण ने पटना स्थित अपने आवास की सजावट पर 20 से 25 लाख रुपये खर्च किए हैं. 

 

दस्तावेजों की जांच जारी

जांच एजेंसी ने कहा है कि सभी जब्त सामग्रियों की जांच की जा रही है. साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह संपत्ति किन स्रोतों से अर्जित की गई. अधिकारियों के अनुसार, अभी यह शुरुआती आंकड़ा है और आगे और खुलासे हो सकते हैं. 

 

शिक्षा विभाग ने की त्वरित कार्रवाई

छापेमारी के बाद शिक्षा विभाग ने वीरेंद्र नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. विभाग का कहना है कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp