Search

बिहार : भोजपुर में हाथ-पैर और मुंह बांधकर बुजुर्ग दंपती की हत्या

Ara : संपत्ति विवाद को लेकर भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव में बुजुर्ग दंपती की हत्या कर दी गई. इनकी पहचान विश्‍वनाथ सिंह (85) और उनकी 80 वर्षीय पत्नी ललिता देवी के रूप में की गई. दोनों के हाथ-पैर और मुंह को रस्सी से बांध दिया गया और फिर गला दबाकर उनकी निर्मम तरीके से जान ले ली गई. दोनों की कोई संतान नहीं थी. दिनदहाड़े हुए इस वारदात के बाद गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही सहार थाना इंचार्ज प्रमोद अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए.

पटना से एफएसएल टीम को बुलाया गया

परिजनों के अनुसार, रोज की तरह गुरुवार की रात खाना खाकर विश्‍वनाथ सिंह और उनकी पत्नी ललिता देवी अलग-अलग बेड पर सोए थे. इस दौरान देर रात में सोते समय दोनों की हत्या कर दी गई. शुक्रवार सुबह भतीजा समेत अन्य लोगों ने बुजुर्ग दंपती को कमरे में मृत हालत में देखा. इसके बाद सहार थाना समेत वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी गई. पीरो एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन के लिए पहुंचे और पूछताछ कर पूरी घटना की जानकारी ली. घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि कमरे में रखे बक्से को खोलकर और सामान को तितर-बितर किया गया है. विश्वनाथ सिंह तीन भाई है. वहीं, पटना से एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस पुरानी रंजिश, लूटपाट और संपत्ति विवाद के एंगल पर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें - हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-dismissed-the-petition-the-election-of-anjuman-islamia-committee-will-be-held-on-time/">हाईकोर्ट

ने याचिका निरस्त की, तय समय पर होगा अंजुमन इस्लामिया कमेटी का चुनाव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp