Search

बिहार चुनाव: पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग जारी, कमल छाप मास्क पहन वोट डालने पहुंचे प्रेम कुमार

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गया. पहले चरण में 71 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथों पर कोरोना को देखते हुए सभी इंतजाम देखने को मिल रहे हैं. वहीं कुछ बूथों पर ईवीएम और वीवपैट में खराबी की खबरें भी सामने आयीं.

नीतीश के मंत्री ने किया आचार संहिता का उल्लंघन

उधर गया से वोटिंग के दौरान कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. गया से बीजेपी उम्मीदवार और नीतीश सरकार में मंत्री प्रेम कुमार साइकिल से वोट डालने पहुंचे. प्रेम कुमार ने जिस मास्क को पहन रखा था, उसपर पार्टी का नाम और चिन्ह बना हुआ था. इस दौरान जब प्रेम कुमार से आचार संहिता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि ऐसा करने के पीछे उनकी मंशा मंशा नियम का उल्लंघन करना नहीं है. पहले चरण में 1066 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.जबकि राज्य के कुल 7.29 करोड़ वोटर्स में से 2.14 करोड़ इसी चरण में अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. वहीं इस चरण में नीतीश सरकार के आठ मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर लगी है.  

पहले चरण में इस दिग्ग्जों की किस्मत है दांव पर

पहले चरण में बिहार के पूर्व मुख्य़मंत्री जीतन राम मांझी की किस्मत का फैसला होगा, मांझी इमामगंज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उनका मुकाबला पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता उदयनारायण चौधरी से है. जबकि मोकामा सीट से राजद प्रत्याशी अनंत सिंह की किस्मत भी इसी चरण में कैद होगी. वहीं जमुई से भाजपा उम्मीदवार इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह के अलावा गया शहर से बीजेपी उम्मीदवार प्रेम कुमार की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होगा.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp