Search

बिहार चुनाव: पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 42.31 फीसदी मतदान

Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज राज्य के 18 जिलों में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. पहले चरण में बिहार के कुल 121 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग कराई जा रही है. चुनाव आयोग की तरफ से दोपहर 1 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत जारी किया गया है. दोपहर एक बजे औसत कुल 42.31 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

जिलों के अनुसार मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा 

  • मधेपुरा: 44.16%
  • सहरसा: 44.20%
  • दरभंगा: 39.35%
  • मुजफ्फरपुर: 45.41%
  • गोपालगंज: 46.73%
  • सीवान: 41.20%
  • सारण: 43.06%
  • वैशाली: 42.60%
  • समस्तीपुर: 43.03%
  • बेगूसराय: 46.02%
  • खगड़िया: 42.94%
  • मुंगेर: 41.47%
  • लखीसराय: 46.37%
  • शेखपुरा: 41.23%
  • नालंदा: 41.87%
  • पटना: 37.72%
  • भोजपुर: 41.15%
  • बक्सर: 41.10%

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp