- RJD की वीणा देवी को हराया
Lagatar Desk : बिहार विधानसभा चुनाव के रुझान सामने आने लगे हैं और एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. इसी बीच मोकामा सीट से बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह चुनाव जीत गए हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अनंत सिंह 28206 वोटों से जीते हैं. 26वें राउंड की गिनती के बाद उन्हें 91416 वोट मिले हैं. वहीं राजद की वीणा देवी हार गयी हैं. उन्हें 63210 वोट ही मिल पाए. खास बात यह है कि गिनती शुरू होने और अंत तक किसी भी राउंड में पीछे नहीं हुए हैं.
अनंत सिंह के घर जश्न का माहौल
अनंत सिंह भले ही इस समय जेल में हों, लेकिन अनंत सिंह के जीतने से समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. उनके आवास पर सुबह से ही भीड़ उमड़ रही है. घर में जश्न का माहौल है. भोज की तैयारी चल रही है. गुलाब जामुन और तरह-तरह की मिठाइयां भी बन रही हैं.
मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह उर्फ़ छोटे सरकार भले ही जेल में बंद हैं… लेकिन संभावित जीत के जश्न के लिए गुलाब जामुन बनने तैयार हो गये हैं
— यतेन्द्र शर्मा @YatendraMedia (@YatendraMedia) November 13, 2025
😄😄 pic.twitter.com/aIeAzK5idt
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
इधर प्रशासन ने भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी है. क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की स्थिति को नियंत्रित रखा जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment