Patna : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने 71 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस बार पार्टी ने कई पुराने और बड़े चेहरों को टिकट नहीं देकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.
सबसे चौंकाने वाला नाम पटना साहिब सीट से सात बार विधायक रहे नंद किशोर यादव का है. पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह अब रत्नेश कुशवाहा को पटना साहिब से मैदान में उतारा गया है.
इसी तरह रीगा से मंत्री मोतीलाल प्रसाद की जगह बैद्यनाथ प्रसाद को पार्टी से टिकट मिला है. वहीं औराई से रामसूरत राय का टिकट काटकर रमा निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है.
नंद किशोर यादव ने पार्टी के फैसले को किया स्वीकार
टिकट कटने के बाद नंद किशोर यादव ने सोशल मीडिया (एक्स) पर एक वीडियो संदेश जारी कर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के निर्णय के साथ हूं. पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मुझे कोई शिकायत नहीं है.
उन्होंने नई पीढ़ी का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि पटना साहिब की जनता ने मुझे लगातार सात बार अपना प्रतिनिधि चुना, जो मेरे लिए गर्व की बात है. मुझे भाजपा उम्मीदवार के रूप में जो स्नेह और समर्थन मिला, उसे मैं जीवन भर नहीं भूल पाऊंगा. सबका आभार.
मैं भारतीय जनता पार्टी के निर्णय के साथ हूँ। भारतीय जनता पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है । मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं है ।नई पीढ़ी का स्वागत है अभिनंदन है ।
— Nand Kishore Yadav (@nkishoreyadav) October 14, 2025
पटना साहिब विधान सभा के लोगों ने मुझे लगातर 7 बार विजयी बनाया है ।उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के रूप में जो स्नेह और… pic.twitter.com/dDRRcxILDE
Leave a Comment