Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट दिया गया है. वहीं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय से उम्मीदवार बनाया गया है.
जबकि बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन को बांकीपुर से और रेणु देवी को बेतिया से मैदान में उतारा गया है. वहीं राम कृपाल यादव को दानापुर सीट से टिकट दिया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर से, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन बांकीपुर से और रेणु देवी बेतिया से चुनाव लड़ेंगी। pic.twitter.com/9bnxJg4s3f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2025
तारापुर सीट पर जेडीयू लड़ना चाहती थी चुनाव
बता दें कि सम्राट चौधरी की सीट को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच तनातनी चल रही थी. ऐसी खबरें थीं कि उन्हें तारापुर की जगह कुम्हरार या पटना साहिब सीट से मैदान में उतारा जा सकता है. हालांकि, बीजेपी ने उन्हें तारापुर सीट से ही उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में अब जेडीयू और बीजेपी के बीच तनाव और बढ़ सकता है.
Leave a Comment