New Delhi : बिहार चुनाव में NDA को बंपर जीत की ओर तथा महागठबंधन को शर्मनाक हार की ओर बढ़ते देख कांग्रेस नेताओं ने वोट चोरी का राग अलापना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता व छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रिजल्ट पर निराशा जाहिर करते चुनाव आयोग पर हल्ला बोला है.
VIDEO | Bihar Election 2025 Results: Taking a dig at CEC Gyanesh Kumar, Congress leader Bhupesh Baghel says, “He played a ‘crucial’ role in the elections.”
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7)#BiharElections2025 #BiharElectionsWithPTI… pic.twitter.com/pn05Gj2Pb6
VIDEO | Bihar Election 2025 Results: On trends suggesting a landslide victory for the NDA, Congress leader Ghulam Ahmad Mir says, “This is also the result of systematic vote theft. Earlier, EVMs were stolen. Recently, I saw that voter lists were tampered with. Either fake votes… pic.twitter.com/VCjnmuXYvV
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2025
श्री बघेल ने कहा बिहार के इस नतीजे के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार जिम्मेवार है. मैं उन्हें बधाई देता हूं. आरोप लगाया कि बिहार चुनाव में धांधली पर धांधली हुई है. बिहार में 65 लाख वोट काट दिये गये. 21 लाख वोटर जोड़े गये. ये जादू ज्ञानेश कुमार ने किया है. सारी मेहनत अकेले ज्ञानेश कुमार ने की है. उन्हें बधाई. भूपेश बघेल ने कहा, एनडीए तीन-चौथाई बहुमत की ओर बढ़ रहा है, जैसा कि अमित शाह ने भविष्यवाणी की थी.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में वोट चोरी हुई है.सिद्धारमैया ने कहा कि बिहार में ओबीसी वोट निर्णायक होने के बावजूद कांग्रेस को समर्थन क्यों नहीं मिला. कांग्रेस और राहुल गांधी द्वारा बिहार चुनाव से पहले वोट चोरी के आरोपों पर सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी बात सही निकली, यहां वोट चोरी की गयी है.
कांग्रेस नेता उदित राज ने तंज कसते हुए कहा, यह एनडीए की नहीं, बल्कि SIR और चुनाव आयोग की जीत है. बिहार में वोट चोरी हुई है. आरोप लगाया कि हरियाणा और महाराष्ट्र में इन्होंने वोट चोरी कर सरकार बनाई. बिहार में भी यही करने जा रहे हैं. कांग्रेस आखिर तक आपत्ति जताई, लेकिन चुनाव आयोग ने ध्यान नहीं दिया.
कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा, यह व्यवस्थित वोट चोरी का परिणाम है. पहले, ईवीएम चोरी हो गये थे. पहले मतदाता सूचियों के साथ छेड़छाड़ की गया थी. नकली वोट जोड़े गये. वास्तविक वोट हटा दिये गये. अब जब उन तरीकों का खुलासा हो गया है, तो एक नया तरीका शुरू किया गया नीतीश कुमार की सरकार ने नकद हस्तांतरण प्रणाली लागू की. उनका इशारा महिलाओं को 10 हजार रुपये देने की ओर था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment