Search

बिहार चुनाव : कांग्रेस नेताओं ने कहा, महागठबंधन की शर्मनाक हार का जिम्मेदार चुनाव आयोग,  वोट चोरी किये गये

New Delhi : बिहार चुनाव में NDA को बंपर जीत की ओर तथा महागठबंधन को शर्मनाक हार की ओर बढ़ते देख कांग्रेस नेताओं ने वोट चोरी का राग अलापना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता व छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रिजल्ट पर निराशा जाहिर करते चुनाव आयोग पर हल्ला बोला है.  

 

 

 

श्री बघेल ने कहा बिहार के इस नतीजे के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार जिम्मेवार है. मैं उन्हें बधाई देता हूं. आरोप लगाया कि बिहार चुनाव में धांधली पर धांधली हुई है. बिहार में 65 लाख वोट काट दिये गये. 21 लाख वोटर जोड़े गये. ये जादू ज्ञानेश कुमार ने किया है.  सारी मेहनत अकेले ज्ञानेश कुमार ने की है. उन्हें बधाई.  भूपेश बघेल ने कहा,  एनडीए तीन-चौथाई बहुमत की ओर बढ़ रहा है, जैसा कि अमित शाह ने भविष्यवाणी की थी.  

 


कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में वोट चोरी हुई है.सिद्धारमैया ने कहा कि बिहार में ओबीसी वोट निर्णायक होने के बावजूद कांग्रेस को समर्थन क्यों नहीं मिला.  कांग्रेस और राहुल गांधी द्वारा बिहार चुनाव से पहले वोट चोरी के आरोपों पर सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी बात सही निकली, यहां वोट चोरी की गयी है. 

 


 कांग्रेस नेता उदित राज ने तंज कसते हुए कहा,  यह एनडीए की नहीं, बल्कि  SIR और चुनाव आयोग की जीत है.  बिहार में वोट चोरी हुई है. आरोप लगाया कि हरियाणा और महाराष्ट्र में इन्होंने वोट चोरी कर सरकार बनाई. बिहार में भी यही करने जा रहे हैं.  कांग्रेस आखिर तक आपत्ति जताई, लेकिन चुनाव आयोग ने ध्यान नहीं दिया. 

 

 कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा, यह व्यवस्थित वोट चोरी का परिणाम है.  पहले, ईवीएम चोरी हो गये थे.  पहले मतदाता सूचियों के साथ छेड़छाड़ की गया थी.  नकली वोट जोड़े गये.  वास्तविक वोट हटा दिये गये.  अब जब उन तरीकों का खुलासा हो गया है, तो एक नया तरीका शुरू किया गया नीतीश कुमार की सरकार ने नकद हस्तांतरण प्रणाली लागू की. उनका इशारा महिलाओं को 10 हजार रुपये देने की ओर था. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp