Search

बिहार चुनाव :  कांग्रेस ने कहा, भाजपा का 90 परसेंट से भी ऊपर स्ट्राइक रेट!   यह वोट चोरी नहीं, तो क्या है...

New Delhi :  बिहार विधानसभा चुनाव के अप्रत्याशित नतीजे राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है. NDA ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 243 में से 202 सीटें जीत ली, राजद के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को मात्र 35 सीटें मिली है.  कांग्रेस पार्टी सहित अन्य दलों ने फिर वोट चोरी का राग अलापना शुरू कर दिया है.

 

 

जान लें कि कांग्रेस के 61 प्रत्याशियों में सिर्फ छह ही एनडीए की लहर में जीत पाये.  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ हुई मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में  NDAकी जीत पर प्रश्नचिह्न लगा दिया.

 

अजय माकन ने कहा कि शुरुआत से ही पूरी चुनाव प्रक्रिया पर सवालिया निशान लगा हुआ था. चुनाव परिणामों को अप्रत्याशित करार देते हुए कहा, किसी की जीत का कभी ऐसा स्ट्राइक रेट नहीं रहा. बताया कि 1984 में भी कांग्रेस का स्ट्राइक रेट ऐसा नहीं था, जैसा इन इस बार भाजपा का है.  

 

अजय माकन ने कहा, भाजपा का 90 परसेंट से भी ऊपर का स्ट्राइक रेट है. यह उम्मीद के विपरीत है. दाल में कुछ काला नजर आ रहा है. माकन ने कहा, हमने अपने गठबंधन सहयोगियों से बात की है.  सभी मान रहे है. यह संदिग्ध परिणाम हैं.  इनकी जांच होनी चाहिए. डेटा का विश्लेषण होना चाहिए. 

 

 अजय माकन ने कहा, पूरे बिहार से कार्यकर्ताओं के फोन आ रहे हैं. वे कह रहे हैं, वोट चोरी हुए हैं.  इसकी जांच होनी चाहिए.  हमारे लोग डेटा इकट्ठा कर रहे हैं. हम फॉर्म 17 सी, मतदाता सूची देखेंगे. उसके बाद तथ्यों और डेटा के साथ आपके सामने आयेंगे, खुलासा करेंगे

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp