Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह से ही मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट डाल रहे हैं. इसी कड़ी में लालू परिवार पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव भी मौजूद रहीं.
नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार बहुत जरूरी : लालू
राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मतदान के बाद अपने एक्स हैंडल पर तस्वीर साझा की. फोटो में उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और छोटे बेटे तेजस्वी नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ लालू ने लिखा कि तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए, नहीं तो जल जाएगी. 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है.
नया बिहार और नई सरकार बनाएं : तेजस्वी
RJD नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान किया. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि बदलाव जरूरी है, नया बिहार बनाएं, नई सरकार बनाएं.
राबड़ी ने दोनों बेटों को दिया आशीर्वाद
राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने घरों से निकलकर वोट डालें. अपने अधिकार को ना भूलें. इस बार बदलाव होगा, जनता बदलाव लाएगी. उन्होंने दोनों बेटों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया.
अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोच समझकर वोट करें
RJD सांसद मीसा भारती ने कहा कि अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोच-समझकर वोट करें. उन्होंने जनता से महागठबंधन को अपना समर्थन देने की अपील की.
जनता डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेकेगी : रोहिणी
RJD नेता रोहिणी आचार्य ने कहा कि ये चुनाव गांवों में रोजगार के लिए दर-दर ठोकर खाने वाले हमारे मजदूर भाइयों के लिए है. मुझे विश्वास है कि हमारे लोग, बिहार के लोग, रोजगार देने वाली सरकार चुनेंगे और डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.
मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी : राजश्री यादव
राजश्री यादव ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है. उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे बढ़-चढ़कर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं. क्योंकि यही हमारे भविष्य की दिशा तय करता है
121 में से 104 सीटों पर सीधा मुकाबला
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है. 121 सीटों में से 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है. जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय टक्कर देखने को मिल रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment