Patna : बिहार चुनाव 2025 के दूसरे चरण में राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. मतदाताओं के साथ-साथ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है.
सीमांचल कोसी जिसके साथ, उसकी सरकार बनती - पप्पू यादव
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि कई बूथों पर मतदाताओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. कई बूथों पर मशीन खराब है. लोकतंत्र में ये गलत है. सीमांचल कोसी, जिसके साथ खड़ा रहता है, सरकार उसकी बनती है.
कई उम्मीदवार और नेताओं ने डाले वोट
इसके अलावा बिहार सरकार में मंत्री और हरसिद्धि सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णनंदन पासवान ने मोतिहारी में दूसरे चरण के तहत मतदान किया. कहा कि मैंने मतदान से पहले देवताओं को प्रणाम किया. यह एक मशीन है, इसलिए कभी-कभी तकनीकी समस्या हो सकती है, लेकिन ज़्यादा देरी नहीं हुई. हरसिद्धि के मतदाता मुझे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं, इसलिए, मैं कह सकता हूं कि मैं 50,000 वोटों के अंतर से जीतूंगा. NDA एक बार फिर बिहार में भारी बहुमत से सरकार बनाएगा.
वहीं भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सुपौल में वोट डाला. पूर्व उपमुख्यमंत्री और कटिहार से भाजपा उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने भी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान किया.
#WATCH | Bihar: Independent MP from Purnea, Pappu Yadav, casts his vote at a polling booth in Purnea#BiharElection2025 pic.twitter.com/C8R03JCHe1
— ANI (@ANI) November 11, 2025
केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण) में वोट डाला. मतदान करने के बाद दुबे ने दावा किया कि बिहार की जनता NDA गठबंधन को वोट डाल रही है. बिहार में 100% NDA और डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है.
केंद्रीय मंत्री ने जनता से आग्रह किया कि अपने बच्चों और देश व प्रदेश के भविष्य के लिए अपना मत NDA के पक्ष में दें. उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के पास आरोप लगाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है.
#WATCH | नरकटियागंज, पश्चिम चंपारण: केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने #BiharElection2025 के दूसरे चरण के मतदान पर कहा, "...NDA गठबंधन को वोट डल रहे हैं... 100% NDA और डबल इंजन की सरकार स्थापित होने जा रही है... हम सभी लोगों से आग्रह करेंगे कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए, अपने… https://t.co/nTuqeZzYbr pic.twitter.com/1sGU0PiWCS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
चारों तरफ माहौल अच्छा है - दिलीप जायसवाल
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कटिहार के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि आज अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. सुबह से करीब-करीब NDA के सभी उम्मीदवारों से बात करने का मौका मिला. चारों तरफ बहुत अच्छा माहौल है. सभी बूथों पर लंबी लाइन लग गई है. दिलीप जायसवाल ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की.
#WATCH किशनगंज: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "आज अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। सुबह से करीब-करीब NDA के सभी उम्मीदवारों से बात करने का मौका मिला। चारों तरफ बहुत अच्छा माहौल है। सभी बूथों पर लंबी लाइन लग गई है। मैं मतदाताओं से अपील करूंगा कि अपना मतदान अवश्य करें..." https://t.co/bdDyet3TOW pic.twitter.com/FCmENwDBs2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
एनडीए के पक्ष में करें वोट - जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार की जनता से अपील की कि जिस तरह से आपने 6 तारीख को मतदान किया, आज उससे भी ज्यादा मतदान करें और NDA के पक्ष में मतदान करें. सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि आज बिहार में सड़कें अच्छी बन गई हैं, बिजली 24 घंटे आ रही है, अस्पताल में दवाइयां हैं, वरना पहले जानवर बैठते थे. इससे अच्छी सरकार नहीं हो सकती है.
#WATCH | #BiharElection2025 | पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान पर कहा, "लोगों से मेरी दिल से अपील है जिस प्रकार से आप लोगों ने 6 तारीख को मतदान किया आज उससे भी ज्यादा मतदान करें और NDA के पक्ष में मतदान करें... आज… pic.twitter.com/bQRFvOfszG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
बिहार में परिवर्तन की लहर है - मृत्युंजय तिवारी
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. जिस तरह से पहले चरण के मतदान में बिहार की जनता ने बढ़-चढ़कर मतदान किया, दूसरे चरण में भी जनता के बीच वही उत्साह देखा जा रहा है. जो बिहार में बदलाव और बिहार का भविष्य बनाने के लिए मतदान करने निकले हैं, उन्हें हम सलाम करते हैं. बिहार में परिवर्तन की लहर है. दूसरे चरण के मतदान में भी अपार जनसमर्थन तेजस्वी यादव और महागठबंधन की सरकार को मिलने जा रहा है.

Leave a Comment