Search

बिहार चुनाव : पप्पू यादव, सैयद शाहनवाज हुसैन सहित कई नेताओं ने डाले वोट

Patna :   बिहार चुनाव 2025 के दूसरे चरण में राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. मतदाताओं के साथ-साथ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है.

 

सीमांचल कोसी जिसके साथ, उसकी सरकार बनती - पप्पू यादव

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि कई बूथों पर मतदाताओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. कई बूथों पर मशीन खराब है. लोकतंत्र में ये गलत है. सीमांचल कोसी, जिसके साथ खड़ा रहता है, सरकार उसकी बनती है.

 

कई उम्मीदवार और नेताओं ने डाले वोट

इसके अलावा बिहार सरकार में मंत्री और हरसिद्धि सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णनंदन पासवान ने मोतिहारी में दूसरे चरण के तहत मतदान किया. कहा कि मैंने मतदान से पहले देवताओं को प्रणाम किया. यह एक मशीन है, इसलिए कभी-कभी तकनीकी समस्या हो सकती है, लेकिन ज़्यादा देरी नहीं हुई. हरसिद्धि के मतदाता मुझे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं, इसलिए, मैं कह सकता हूं कि मैं 50,000 वोटों के अंतर से जीतूंगा. NDA एक बार फिर बिहार में भारी बहुमत से सरकार बनाएगा.

वहीं भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सुपौल में वोट डाला.  पूर्व उपमुख्यमंत्री और कटिहार से भाजपा उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने भी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान किया.

 

 

केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण) में वोट डाला. मतदान करने के बाद दुबे ने दावा किया कि बिहार की जनता NDA गठबंधन को वोट डाल रही है. बिहार में 100% NDA और डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है.

 

केंद्रीय मंत्री ने जनता से आग्रह किया कि अपने बच्चों और देश व प्रदेश के भविष्य के लिए अपना मत NDA के पक्ष में दें. उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के पास आरोप लगाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है.

 

 

चारों तरफ माहौल अच्छा है - दिलीप जायसवाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कटिहार के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि आज अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. सुबह से करीब-करीब NDA के सभी उम्मीदवारों से बात करने का मौका मिला. चारों तरफ बहुत अच्छा माहौल है. सभी बूथों पर लंबी लाइन लग गई है. दिलीप जायसवाल ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की. 

 

एनडीए के पक्ष में करें वोट - जीतन राम मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार की जनता से अपील की कि जिस तरह से आपने 6 तारीख को मतदान किया, आज उससे भी ज्यादा मतदान करें और NDA के पक्ष में मतदान करें. सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि आज बिहार में सड़कें अच्छी बन गई हैं, बिजली 24 घंटे आ रही है, अस्पताल में दवाइयां हैं, वरना पहले जानवर बैठते थे. इससे अच्छी सरकार नहीं हो सकती है.

 

बिहार में परिवर्तन की लहर है - मृत्युंजय तिवारी

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. जिस तरह से पहले चरण के मतदान में बिहार की जनता ने बढ़-चढ़कर मतदान किया, दूसरे चरण में भी जनता के बीच वही उत्साह देखा जा रहा है. जो बिहार में बदलाव और बिहार का भविष्य बनाने के लिए मतदान करने निकले हैं, उन्हें हम सलाम करते हैं. बिहार में परिवर्तन की लहर है. दूसरे चरण के मतदान में भी अपार जनसमर्थन तेजस्वी यादव और महागठबंधन की सरकार को मिलने जा रहा है.

 

पिछले रिकॉर्ड मतदान को आज ब्रेक करिये : प्रशांत किशोर

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के लोगों से अपील की कि पिछले चरण के रिकॉर्ड मतदान को आज ब्रेक करिए. बिहार में बदलाव के लिए वोट करिए. अपने बच्चों के शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करिए. जैसे पहले चरण में लोगों ने वोट किया है उससे भी ज्यादा बढ़-चढ़कर वोट करिए.

ज्योति सिंह ने जनता से आगे भी सेवा का मौका देने की अपील

काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार और पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने जनता से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान बहुत जगहों पर मैं नहीं पहुंच पाई, उसके लिए मैं माफी मांगती हूं. जनता से आगे भी सेवा का मौका देने की अपील की. कहा कि बस एक मौका चाहती हूं. जनता का जिस हिसाब से प्यार मिला और जिस तरह से समर्थन मैंने देखा, उस हिसाब से लोगों ने पहले ही अंदाजा लगा लिया है कि मैं जीत रही हूं. लोग भी आकर बोल रहे हैं. परिणाम 14 नवंबर को पता चलेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp