Lagatar Desk : बिहार के 243 सीटों पर पड़े वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. इस बीच बिहार में पोस्टर वार जारी है. आरजेडी और जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने-अपने पार्टी कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए हैं. जहां आरजेडी दावा कर रही है कि नीतीश कुमार का जाना तय है. वहीं जेडीयू का दावा है कि टाइगर अभी जिंदा है.
पटना में आरजेडी कार्यालय पर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें “अलविदा चाचा” लिखा है. यह पोस्टर प्रतीकात्मक तौर पर इस संदेश की ओर इशारा करता है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से विदाई ले सकते हैं.
पोस्टर में आगे लिखा है कि हुंकारों से महलों की नींव उखड़ जाती, सांसों के बल से ताज हवा में उड़ता है, जनता की रोके राह समय में ताब कहां? वह जिधर चाहती, काल उधर ही मुड़ता है. सिंहासन खाली करो कि तेजस्वी सरकार आये.
इधर 143 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आरजेडी महागठबंधन की सत्ता में वापसी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिखाई दे रही है. तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि वे 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

इधर पटना के 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्पित एक पोस्टर लगा है, जिस पर लिखा है, 'टाइगर अभी जिंदा है'. इस पोस्टर में सभी धार्मिक समुदायों का चुनावों में जेडी(यू) को मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया गया है.
यह पोस्टर पार्टी कार्यकर्ताओं की नीतीश कुमार को चौथी बार बिहार का मुख्यमंत्री बनते देखने की इच्छा को दर्शाता है. पटना में भी ऐसा ही एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें उन्हें समाज के हाशिये पर रहने वालों सहित सभी समुदायों का "रक्षक" बताया गया है.
मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा सख्त
इधर सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होने के साथ ही मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पटना जिले में आदर्श आचार संहिता को 16 नवंबर तक बढ़ा दिया है.
पटना के जिला मजिस्ट्रेट ने आदर्श आचार संहिता की समाप्ति तक भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है, जिससे जिले में विजय जुलूसों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.
शुरुआती रुझान में एनडीए आगे
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 53 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि महागठबंधन 29 सीटों पर आगे चल रहा है. जन सुराज पार्टी ने भी दो सीटों पर बढ़त बना ली है. ज़्यादातर एग्ज़िट पोल एनडीए की आसान जीत का अनुमान लगा रहे हैं, जबकि कुछ महागठबंधन की जीत का अनुमान लगा रहे हैं.
कड़ी सुरक्षा में मतगणना जारी
सभी 243 सीटों के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे शुरू हुई. डाक मतपत्रों की गिनती हो गई है और सुबह 8:30 बजे से ईवीएम मतों की गिनती चल रही है. मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 4,372 मतगणना टेबल और 18,000 से ज़्यादा मतगणना एजेंट पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं.
चुनाव आयोग के आधिकारिक प्रेस नोट के अनुसार, 6 और 11 नवंबर को हुए दो चरणों के मतदान में 2,616 उम्मीदवारों और 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया और किसी ने भी किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में पुनर्मतदान की मांग नहीं की.
मुख्य मुकाबला जेडी(यू)-बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और आरजेडी-कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच है, जिसमें पहली बार चुनाव लड़ रहे जन सुराज तीसरे खिलाड़ी हैं.

Leave a Comment