- कहा-राजद में सिर्फ परिवार की चलती है
- पार्टी में बाहरी लोगों का दबदबा बढ़ने का दावा
Patna : बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राजनीतिक पाला बदलने का सिलसिला तेज होता जा रहा है. इस बीच राजद की पूर्व महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रतिमा कुशवाहा ने पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रतिमा कुशवाहा ने राजद नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में आज सिर्फ एक परिवार की चलती है.
कुशवाहा ने दावा किया कि पार्टी के भीतर बाहरी लोगों का दबदबा बढ़ गया है, जो न केवल संगठन को, बल्कि परिवार को भी तोड़ रहे हैं. प्रतिमा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी अब पहले जैसी नहीं रही.
उन्होंने आगे कहा कि मैं छठी मैया से प्रार्थना करती हूं कि बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बने, ताकि राज्य में विकास का पहिया गति पकड़े और जनता को स्थायी समाधान मिले.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment