Search

BiharElections: BJPके स्टार प्रचारकों में नहीं है रूडी और शहनवाज का नाम, रवि किशन भी आउट

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कई उलटफेर देखने मिल रहे हैं. पार्टियों ने बिहार में अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है.भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी से आगे निकल गये हैं. जबकि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और फायर ब्रांड नेता राजीव प्रताप रूडी को सूची में जगह नहीं दी गयी है. वहीं बीजेपी ने इस बार दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और अभिनेता मनोज तिवारी को तो स्टार प्रचारकों में रखा है. लेकिन गोरखपुर के सांसद रवि किशन और पिछली बार के प्रचारक अभिनेता दिनेश लाल यादव `निरहुआ` का नाम लिस्ट से गायब है.

टॉप 10 प्रचारकों में बिहार से चार नाम

बीजेपी के टॉप 10 प्रचारकों में बिहारी मूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. और गया में रविवार को रैली करके इसकी शुरूआत भी नड्डा ने कर दी है. जबकि डिप्टी सीएम सुशील मोदी छठे नंबर पर डॉ. संजय जायसवाल के बाद हैं. इस सूची में नवें नंबर पर बिहार के बड़े नेता और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह और दसवें पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद रखा नाम रखा गया है. इस सूची में सिर्फ दो महिलाओं को जगह दी गयी है. इनमें बारहवें नंबर पर स्मृति ईरानी और सबसे अंतिम तीसवें नंबर पर बिहार की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह को रखा गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp