Patna : आखिरकार गहन माथापच्ची के बाद बिहार एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन जाने की खबर है. सूत्रों के अनुसार इसकी घोषणा आज शनिवार शाम को हो सकती है. घोषणा दिल्ली में भी हो सकती है, पटना में भी हो सकती है.
#WATCH | Delhi: Bihar BJP President Dilip Jaiswal says, "In Patna, the election committee meeting was held for three consecutive days, and in Patna, we have prepared a panel or list for our current seats where we could not win in 2020. The panel prepared by the Bihar election… https://t.co/WU7UvUi5J3 pic.twitter.com/ikunX9z2Hr
— ANI (@ANI) October 11, 2025
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है. कहा कि मामला फाइनल है. सीटों की संख्या का बेसिक फॉर्मूला कल सामने आ जायेगा. उम्मीदवारों के नाम और सीटों की अंतिम सूची 13 अक्टूबर को घोषित हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो जदयू 102 और भाजपा 101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. खबर है कि काफी मशक्कत के बाद नित्यानंद राय और धर्मेंद्र प्रधान ने चिराग पासवान को मनाया है.
चिराग को25-26 सीटें मिलने का बात कही गयी है. जीतन राम मांझी (7-8 सीटें) और उपेंद्र कुशवाहा (5-6 सीटें) पर राजी कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को सहयोगी दलों के साथ सलाह मशविरा किय़ा. इसके बाद सीटों के बंटवारे को फार्मूले पर मुहर लग गयी,
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान ने आज 11 अक्टूबर को दिल्ली में संसदीय दल की बैठक बुलाई है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भी आज सुबह 11 बजे बैठक होगी. गृह मंत्री अमित शाह बिहार के बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment