Search

बिहार चुनाव : झारखंड-बिहार सीमा पर कड़ी निगरानी, 34 चेकपोस्ट बने

Ranchi : बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए झारखंड से लगी सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. झारखंड पुलिस मुख्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों, जिसमें शराब की तस्करी और अवैध धन का परिवहन शामिल है, को रोकने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस 943 किलोमीटर की साझा सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

 

इस उद्देश्य से 34 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहां झारखंड और बिहार पुलिस की टीमें मिलकर काम करेंगी. ये चेकपोस्ट संवेदनशील क्षेत्रों में बनाए गए हैं, जहां से पहले भी अवैध गतिविधियों की खबरें आती रही हैं.

 

झारखंड के 10 और बिहार के 8 जिलों की सीमाएं जुड़ी हुई हैं

- गढ़वा की सीमा रोहतास से लगती है.

- पलामू की सीमा औरंगाबाद, रोहतास और गया से सटी है.

- चतरा की सीमा गया और औरंगाबाद से मिलती है.

- हजारीबाग की सीमा गया से जुड़ी है.

- कोडरमा की सीमा नवादा और गया से लगती है.

- गिरिडीह की सीमा नवादा और जमुई से जुड़ी है.

- देवघर की सीमा बांका और जमुई से सटी है.

- दुमका की सीमा बांका से मिलती है.

- गोड्डा की सीमा बांका और भागलपुर से जुड़ी है.

- साहेबगंज की सीमा भागलपुर और कटिहार से लगती है.

 

इन जिलों से होती है अवैध शराब की तस्करी

-  देवघर से बिहार.

- साहेबगंज से भागलपुर.
 
- कोडरमा से नवादा.
 
- दुमका से बांका.
 
- हजारीबाग से गया (विशेषकर जीटी रोड के माध्यम से).
 
- गिरिडीह से जमुई.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp