Search

बिहार चुनाव : नीतीश कुमार ही होंगे NDA के सीएम फेस, उपेंद्र कुशवाहा ने दिया बड़ा बयान

Patna :  राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ किया कि एनडीए गठबंधन में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री फेस होंगे.

 

कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में सरकार का शपथ ग्रहण होगा.

#WATCH | Patna, Bihar | When asked about the CM face of NDA, RLM's National President Upendra Kushwaha says, "Nitish Kumar ji is our CM face. The elections in Bihar are being contested under the leadership of Bihar CM Nitish Kumar. We will win the elections and the government… pic.twitter.com/Gusw5S8D9v

— ANI (@ANI) October 20, 2025

 

सीट बंटवारे को लेकर भी दी स्पष्टता

उपेंद्र कुशवाहा ने सीट बंटवारे की प्रक्रिया को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल सभी दल मिलकर निर्णय लेते हैं. उन्होंने कहा कि गठबंधन में कोई पहले से 243 सीटों पर दावा नहीं कर सकता. सभी की आपसी सहमति से तय होता है कि किस सीट पर कौन सी पार्टी का उम्मीदवार खड़ा होगा. 

 

लोकसभा चुनाव की गलतियों से सीखा सबक

कुशवाहा ने स्वीकार किया कि लोकसभा चुनाव में कुछ रणनीतिक गलतियों के चलते खासकर कड़ाकाट और आसपास के क्षेत्रों में परिणाम अपेक्षा के अनुसार नहीं आए. उन्होंने कहा कि उस अनुभव से सबक लेते हुए विधानसभा चुनाव के लिए नई और प्रभावी रणनीति तैयार की गई है, जिससे गठबंधन को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp