Search

बिहार चुनाव : वोटों की गिनती जारी, शुरुआती रुझान में एनडीए को बढ़त

Lagatar Desk :   बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो चुकी है. राज्य की 243 सीटों पर दो चरणों में पड़े वोटों की गिनती फिलहाल 46 केंद्रों पर जारी है. मतगणना शुरू होते ही पटना में घुड़सवार पुलिस दल ने सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए सड़कों पर गश्त तेज कर दी है.

 

सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 56, जदयू 61, कांग्रेस 10, राजद 33, एलजेपी 15, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर (हम) 4, सीपीआई (एमएल) 2 और अन्य 5 सीटों पर आगे चल रही है.

 

बिहार की हॉट सीट महुआ से लोजपा  के संजय कुमार सिंह 1409 वोटों से आगे चल रहे हैं. जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव 1/26 राउंड की मतगणना के बाद तीसरे स्थान पर हैं.

Uploaded Image

Uploaded Image

 

 

वहीं अन्य मीडिया चैनलों के अनुसार, 243 में से 150 सीटों पर शुरुआती रूझान सामने आ गए हैं. रूझानों के अनुसार, एनडीए 122 सीटों पर बढ़त बनाई है. वहीं महागठबंधन 72 सीटों से आगे चल रही है. वहीं अन्य चार सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. 

 

बीजेपी की बात करें तो वह 63, जेडीयू 52, एलजेपी 4 और हम 1 सीट पर आगे है. आरजेडी 58, कांग्रेस 9 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही है. मुकेश सहनी का खाता खुल गया है. वीआईपी एक सीटों पर आगे चल रही है. 

 

तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से आगे चल रहे हैं. तारापुर से बीजेपी के सम्राट चौधरी और अलीनगर सीट से मैथली ठाकुर आगे हैं. छपरा से आरजेडी के खेसारी लाल आगे चल रहे हैं.  जमुई से बीजेपी की श्रेयसी सिंह आगे चल रही है. महुआ सीट से तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. 

 

जब आप खबर बढ़ रहे होंगे तो 8.30 बजे हो गए होंगे और ईवीएम पर पड़े वोटों की गिनती शुरू हो गई होगी.  वोटों की गिनती के साथ ही प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होती जा रही है. सुबह से ही प्रत्याशी मतगणना केंद्र पर पहुंचने लगे हैं.

 

चुनाव आयोग ने लोगों को सही जानकारी देने के लिए कई तरह की तैयारी शुरू की है. पर राउंड की गिनती की रिपोर्ट के आधार पर आंकड़ा जारी किया जा रहा है.

 

बता दें कि बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर मतदान दो चरणों में संपन्न हुआ था. पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले गए, जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान हुआ था.

 

इस बार 1951 के बाद सबसे अधिक 67.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो एक नया रिकॉर्ड है. खास बात यह रही कि महिला मतदाताओं ने भी उत्साह दिखाते हुए 71.6 प्रतिशत मतदान किया, जो अब तक का सबसे ऊंचा महिला वोटिंग प्रतिशत है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp