Muzaffarpur : बिहार चुनाव 2025 को लेकर एक ओर वोटिंग हो रही थी तो वहीं दूसरी ओर ईवीएम का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. साइबर पुलिस ने इस मामले में दो युवकों पर कार्रवाई की है.
मुजफ्फरपुर साइबर थाना में दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है कि आखिर में ईवीएम की तस्वीर क्यों और कैसे ली गई. इस घटना के बाद से वोटिंग के दौरान सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगा है. दरअसल, यह मामला दो विधानसभा से जुड़ा है.
पहला मामला बरूराज विधानसभा का है. मतदान केंद्र संख्या 43 से वोटिंग के दौरान एक युवक ने वोट करते समय मोबाइल फोन से ईवीएम की तस्वीर ले ली और उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया. इसकी जांच की गई तो युवक की पहचान कमलेश यादव के रूप में हुई है.
वहीं, दूसरा मामला 6 नवंबर की वोटिंग की थी. सादिकपुर मरौल के रहने वाले सदानंद यादव ने वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र से ईवीएम का वीडियो बना लिया और 7 नवंबर को सोशल मीडिया पर उसे अपलोड कर दिया. इसकी जानकारी पदाधिकारी को मिली तो मोतीपुर सीओ के बयान पर साइबर थाना में केस दर्ज किया गया.
चुनाव आयोग के अनुसार मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन या फिर कोई भी इलेकट्रॉनिक सामान लेकर जाना मना है. वोटिंग के दौरान प्रशासन की ओर से मोबाइल जमा कराने की व्यवस्था की गई थी ताकि कोई भी मोबाइल लेकर अंदर नहीं जाए. ऐसे में मुजफ्फरपुर में मोबाइल लेकर मतदान केंद्र के अंदर जाना सवाल खड़ा कर दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment