Patna : बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. पहले चरण में 18 जिलों की 122 सीटों पर 6 नवंबर को चुनाव होना है. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के निर्देश पर इन जिलों में EVM और VVPAT मशीनों का पहला रैंडमाइजेशन पूरा कर लिया गया है.
ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम (EMS) सॉफ्टवेयर की मदद से जिला निर्वाचन अधिकारियों ने रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की है. इस दौरान राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
इसके तहत 54,311 बैलेट यूनिट (BU), 54,311 कंट्रोल यूनिट (CU) और 58,123 वीवीपैट मशीनें को पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों और 45,336 मतदान केंद्रों पर भेजा गया है.
हर निर्वाचन क्षेत्र के लिए तैयार की गई ईवीएम और वीवीपैट की सूची सभी राजनीतिक दलों के साथ जिला मुख्यालयों पर साझा की गई है. अब इन मशीनों को राजनीतिक दलों की मौजूदगी में सुरक्षित रूप से संबंधित विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा.
चुनाव में जिन उम्मीदवारों का नामांकन तय हो जाएगा, उनके नाम के अनुसार पहली बार चुनी गई ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी भी सभी उम्मीदवारों को दी जाएगी.
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के निर्देशानुसार, पहले चरण के चुनाव वाले बिहार के सभी 18 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEO) ने EVM-वीवीपैट का पहला रैंडमाइजेशन पूरा कर लिया है, जो 11 अक्टूबर, 2025 को प्रथम स्तरीय जांच (FLC) में पास हो गए हैं। pic.twitter.com/7LCtL0FwWN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2025
बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होगा. पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. पहले चरण में 121 सीटों व दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान है.
पहले चरण का गजट नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर और दूसरे का 13 अक्टूबर को होगा. वहीं पहले चरण का नॉमिनेशन 17 अक्टूबर और दूसरे का 20 अक्टूबर को होगा. पहले चरण की स्क्रूटनी 18 अक्टूबर और दूसरे की 21 अक्टूबर को होगी.
पहले चरण के लिए उम्मीदवार 20 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 23 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं. 16 नवंबर तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment