के लोगों को कोरोना बूस्टर डोज से ‘परहेज’, 22 दिनों में सिर्फ 1065 ने लिया
अपराधियों ने सीने में मारी गोली
सिंह उत्पाद विभाग की बाइक स्क्वाड टीम के साथ छापेमारी कर अपनी बाइक से घर की ओर जा रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने रंजीत प्रसाद के सीने में गोली मार दी. जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, बाइकसवार दो अपराधियों ने रंजीत की गोली मारकर हत्या की है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है. खबर लिखे जाने तक इस घटना में शामिल किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें-पटना:">https://lagatar.in/patna-iskcon-temple-built-at-a-cost-of-100-crores-inaugurated-on-may-3/">पटना:100 करोड़ की लागत से बना इस्कॉन मंदिर, 3 मई को उद्घाटन [wpse_comments_template]

Leave a Comment