Search

बिहारः रेड मारकर लौट रहे उत्पाद विभाग के सिपाही की गोली मारकर हत्या

Banka: उत्पाद विभाग में कार्यरत सिपाही की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह रविवार रात रेड मारकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. मृतक का नाम रंजीत प्रसाद सिंह है. घटना बाराहाट थाना क्षेत्र के बढ़ौना नगर के पास की है. मृतक चौकीदार रंजीत प्रसाद सिंह भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना के भवानीपुर देशरी के निवासी थे. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/people-of-dhanbad-avoid-corona-booster-dose-only-1065-took-it-in-22-days/">धनबाद

के लोगों को कोरोना बूस्टर डोज से ‘परहेज’, 22 दिनों में सिर्फ 1065 ने लिया

अपराधियों ने सीने में मारी गोली

सिंह उत्पाद विभाग की बाइक स्क्वाड टीम के साथ छापेमारी कर अपनी बाइक से घर की ओर जा रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने रंजीत प्रसाद के सीने में गोली मार दी. जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, बाइकसवार दो अपराधियों ने रंजीत की गोली मारकर हत्या की है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है. खबर लिखे जाने तक इस घटना में शामिल किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें-पटना:">https://lagatar.in/patna-iskcon-temple-built-at-a-cost-of-100-crores-inaugurated-on-may-3/">पटना:

100 करोड़ की लागत से बना इस्कॉन मंदिर, 3 मई को उद्घाटन     
[wpse_comments_template]            

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp