Search

झारखंड  बनने के दो दशक बाद भी बिहार आई बैंक ट्रस्ट! नाम बदलें :  राज्यपाल

 Ranchi : झारखंड  के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में राजभवन में बिहार आई बैंक ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गयी.  बैठक में ट्रस्ट की वर्तमान गतिविधियों, भावी योजनाओं और संगठनात्मक स्वरूप पर चर्चा की गयी नाम परिवर्तन का निर्देश राज्यपाल ने कहा कि झारखंड राज्य के गठन को दो दशक से अधिक समय बीत चुका है, इसके बावजूद ट्रस्ट का नाम अब भी बिहार आई बैंक ट्रस्ट ही है. उन्होंने ट्रस्ट के नाम में शीघ्र परिवर्तन करने का निर्देश दिया. समाज में विशिष्ट पहचान बनाने का आह्वान राज्यपाल ने ट्रस्ट से कहा कि वह लोगों को बेहतर नेत्र उपचार की सुविधा उपलब्ध कराकर समाज में एक विशिष्ट पहचान स्थापित करे. उन्होंने नेत्र रोगों के उपचार और नेत्रदान को बढ़ावा देने के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रमों को भी बढ़ावा देने का आह्वान किया. आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान करने की चर्चा बैठक में आयुष्मान भारत योजना का लाभ लोगों को प्रदान करने और ट्रस्ट की वित्तीय स्थिति पर चर्चा की गई. राज्यपाल ने ट्रस्ट की वित्तीय स्थिति और संसाधनों के विविध स्रोतों पर भी चर्चा की. बैठक में ये रहे मौजूद बैठक में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, वित्त विभाग के सचिव प्रशांत कुमार और ट्रस्ट की सचिव डॉ. प्रोन्नति सिन्हा सहित अन्य ट्रस्टीगण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : इरफान">https://lagatar.in/irfan-ansari-did-a-surprise-inspection-of-kadru-godown-and-checked-the-quality-of-rice/">इरफान

अंसारी ने कडरू गोदाम का किया औचक निरीक्षण, चावल की गुणवत्ता परखी
Follow us on WhatsApp