Search

बिहारः 66वीं बीपीएससी का आया फाइनल रिजल्ट, सुधीर कुमार बने टॉपर

Patna: 66वीं बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC का फाइनल रिजल्ट आ गया है. बीपीएससी परीक्षा का आखिरी परिणाम बुधवार देर रात को घोषित किया गया. इस बार सुधीर कुमार बीपीएससी के टॉपर बने हैं. वैशाली जिले के रहने वाले हैं. बिहार">https://lagatar.in/category/bihar/">बिहार

की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

इन्हें मिली सफलता

सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट में अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श दूसरे जबकि मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा तीसरे नंबर पर हैं. पूर्वी चंपारण के सदानंद कुमार और पटना के विनय कुमार रंजन ने चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया है. सफल अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत रिजल्ट देख सकते हैं. इसे भी पढ़ें-नितिन">https://lagatar.in/nitin-gadkari-also-claimed-and-promised-said-there-is-no-shortage-of-money-in-two-years-we-will-make-roads-like-america/">नितिन

गडकरी ने संसद में दावा भी किया और वादा भी, कहा, पैसे की कमी नहीं, दो साल में बना देंगे अमेरिका जैसी सड़कें
[wpse_comments_template]