Hajipur : वैशाली में अपराधियों ने बसंत विहार लाइन होटल में ताबड़तोड़ गोलीबारी की. इसमें होटल संचालक समेत दो लोगों की मौत हो गई. अपराधियों ने ऑटोमैटिक गन की पूरी मैगजीन ही खाली कर दी. चलाई गई अंधाधुंध गोलियों की बौछार में होटल संचालक को चार गोलियां लगी. वहीं काउंटर पर खड़े बिल पेमेंट कर रहे एयरफोर्स के अफसर के ड्राइवर की छाती में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई.
गांधी सेतु पथ में पासवान चौक के पास हुई घटना
वहीं होटल संचालक को आननफानन में हाजीपुर जौहरी बाजार स्थित गणपति हॉस्पीटल लाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए तत्काल पटना रेफर कर दिया गया. पटना में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना हाजीपुर-पटना महात्मा गांधी सेतु पथ में पासवान चौक से सौ से दो सौ गज की दूरी पर एनएच के पश्चिम साइड बसंत विहार लाइन होटल में हुई. वारदात के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया और गांधी सेतु को जाम कर दिया. हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया.
काउंटर के नजदीक आकर शूटर ने की फायरिंग
गुरुवार की रात करीब आठ बजे होटल संचालक हाजीपुर छोटी युसुफपुर निवासी विवेक कुमार उर्फ पेंटर अपने काउंटर पर बैठे थे. इसी दौरान सफेद रंग की अपाची बाइक से दो युवक उतरे. एक बाइक के निकट ही खड़ा रह गया. दूसरा काउंटर की ओर बढ़ रहा था. दोनों ही सफेद गमछा से सिर व चेहरा बांध रखा था. होटल संचालक व कर्मचारी ने कस्टमर समझ कर ध्यान नहीं दिया. काउंटर के करीब ही आगरा में पोस्टेड एयरफोर्स में अफसर स्थानीय थाना औद्योगिक क्षेत्र पटेलनगर निवासी संजय कुमार व उनके थार जीप का ड्राइवर हाजीपुर सुल्तानपुर गांव निवासी योगेंद्र राय का 35 वर्षीय पुत्र लाला राय खड़े थे. वे अपने ड्राइवर के साथ पूरे परिवार का खाना होटल से लाने पहुंचे थे.
होटल संचालक को 4 गोली मारी
कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही काउंटर से कुछ दूरी पर आकर नकाबपोश युवक ने कमर से पिस्टल निकालकर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. एक साथ कम से कम चार गोलियां लगते होटल संचालक विवेक उर्फ पेंटर काउंटर केबिन में लुढक गए. निशाना मिस करने से एक गोली एयरफोर्सकर्मी संजय के ड्राईवर लाला राय के सीने में लगी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
कस्टमर्स अपना वाहन छोड़कर भाग निकले
वारदात की सूचना मिलते ही एसपी मनीष, एसडीपीओ राघव दयाल, प्रशिक्षु एसपी व औद्योगिक, गंगाब्रिज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी व एसडीपीओ ने वहां होटल स्टाफ से वारदात की जानकारी ली. गोली चलते ही होटल में अफरातफरी मच गई थी. कस्टमर्स अपना वाहन छोडकर भाग निकले थे. पुलिस के पहुंचने पर अपने वाहन लेकर ग्राहक निकल भागे. पुलिस ने मृत ड्राइवर की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हादसे को लेकर महात्मा गांधी सेतु पथ जाम हो गया था.
इसे भी पढ़ें – खराब था मालवाहक जहाज, रिपेयरिंग के दौरान हुआ हादसा, जांच करेगी 4 सदस्यीय कमेटी
Leave a Reply