की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
झुलसे चार लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज
वज्रपात की घटना में चार लोग झुलस गए. जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी मृतक बेहद निर्धन परिवार से हैं. घर के कमाने वालों की वज्रपात से मौत हुई है. इसे लेकर मढौरा बीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि मुखिया द्वारा मृतकों के परिजनों को उपलब्ध कराया गया है. वहीं अन्य पारिवारिक लाभ भी जल्द दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- NIA">https://lagatar.in/nia-gets-success-active-member-of-isis-arrested-from-batla-house-area-of-delhi/">NIAको मिली सफलता, दिल्ली के बाटला हाउस इलाके से ISIS का सक्रिय सदस्य दबोचा गया [wpse_comments_template]

Leave a Comment