Search

बिहार : भागलपुर में बाढ़ का कहर, चार लोगों की मौत

Bhagalpur : भागलपुर में बाढ़ का कहर जारी है. अलग-अलग घटनाओं में पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत डूबने से हो गई. सबौर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में गुरुवार शाम गांव में घुसे गंगा के पानी में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि बच्चे के डूबने के 3 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. इसलिए बच्चे को बचाया नहीं जा सका.वहीं नाथनगर थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत स्थित माधवपुर गांव के रहने वाले 66 वर्षीय राजू मंडल शुक्रवार सुबह शौच के लिए बहियार गए थे. शौच करने के दौरान ही अचानक उनका पैर बाढ़ के पानी में फिसल गया और वह डूब गये. मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद सेराजू मंडल के शव को पानी से निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बाढ़ के पानी में फिसलने से मौत

तीसरी घटना भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित साहिबगंज मोहल्ले में फकीर कुमार लेन की है. मोहल्ले के बगल में सड़क किनारे बाढ़ का पानी घुस गया है. शुक्रवार सुबह सड़क पर गया 18 वर्षीय इंटर का छात्र बादल कुमार का पैर अचानक बाढ़ के पानी में फिसल गया, जिसकी वजह से वह डूब गया. जब तक लोग उसे बचा पाते तब तक वह डूब चुका था. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद बादल के शव को ग्रामीणों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया. एक अन्य घटना में जोगसर थाना क्षेत्र के दीपनगर काली ठाकुर लेन में शुक्रवार को बाढ़ के पानी में एक महिला कपड़ा साफ करने के दौरान पानी में डूब गई. मृतका की पहचान रेखा देवी पति मुन्ना राय के रूप में हुई है. वह दीपनगर काली ठाकुर लेन की रहने वाली थी.
इसे भी पढ़ें- तीस्ता">https://lagatar.in/supreme-court-grants-interim-bail-to-teesta-setalvad-says-high-court-to-pronounce-verdict-on-regular-bail/">तीस्ता

सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट ने  अंतरिम जमानत दी, कहा, रेगुलर बेल पर हाई कोर्ट फैसला सुनाये    
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp