New Delhi/Patna : बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा को तबीयत बिगड़ जाने के बाद गंभीर हालत में दिल्ली स्थित एम्स की ICU में रखा गया है. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. पिछले एक सप्ताह से उनको खाने-पीने में काफी समस्याएं आ रही थी. शनिवार की सुबह उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी, जिसके बाद उनको इमराजेंसी वार्ड में लाया गया. जान लें कि हाल ही में उनके पति का ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया था. शारदा सिन्हा छठ महापर्व के गानों के लिए मशहूर हैं. छठ पर गाये इनके गाने काफी प्रसिद्ध हुए हैं. शारदा सिन्हा अब तक 62 से अधिक छठ के गानों को आवाज दे चुकी हैं. उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है.