लाख का इनामी सुरेश मुंडा समेत दो नक्सली कल करेंगे सरेंडर, एक करोड़ के इनामी अनल दा दस्ते का है प्रमुख सदस्य
हल्के ब्रेन स्ट्रोक की बात
पटना पहुंचने के बाद मांझी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जयप्रभा मेदांता अस्पताल में एडमिट होने के बाद डॉक्टरों ने तुरंत उनका मेडिकल चेकअप किया. उनकी एमआरआई और सीटी स्कैन की रिपोर्ट में हल्के स्ट्रोक की बात सामने आयी है. फिलहाल जीतनराम मांझी को आईसीयू में रखा गया है. वो डॉक्टरों की देखरेख में हैं. इसे भी पढ़ें-Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-17-year-old-neha-of-india-will-not-leave-ukraine-the-reason-is-very-emotional/">Russia-UkraineWar : भारत की 17 साल की नेहा नहीं छोड़ेगी यूक्रेन, वजह बेहद इमोशनल है… [wpse_comments_template]

Leave a Comment