Search

बिहार स्थापना दिवस: राज्यपाल ने बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा की

Ranchi: बिहार राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और इसके गौरवशाली इतिहास की प्रशंसा की. इसे भी पढ़ें -बजट">https://lagatar.in/budget-session-industry-minister-targeted-the-opposition/">बजट

सत्र : उद्योग मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-न हाथी उड़ा, न ही उद्योगों का हुआ विस्तार

बिहार और झारखंड के बीच अटूट संबंध

राज्यपाल ने बिहार और झारखंड के बीच अटूट संबंधों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि दोनों राज्य केवल भौगोलिक रूप से पृथक नहीं हैं, बल्कि उनकी संस्कृति, परंपराएं, भाषाएं और सामाजिक मूल्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.

बिहार के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के विकास में भूमिका की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार को ब्रिलियंट, इनोवेटिव, हार्डवर्किंग, एक्शन ओरियेंटेड और रिर्सोसफुल(बिहार)कहकर इसकी विशेषताओं का उल्लेख किया है.

पितृ राज्य व बड़ा भाई की भूमिका में

हम लोगों का बिहार राज्य से विशेष लगाव है, यह पितृ राज्य व बड़ा भाई की भूमिका में है. यहां नालंदा एवं विक्रमशीला विश्वविद्यालय जैसे ज्ञान के प्रख्यात केन्द्र थे. उन्होंने सभी से कर्मभूमि के विकास में योगदान देने के लिए आह्वान किया. इसे भी पढ़ें -31">https://lagatar.in/pay-holding-tax-by-march-31-otherwise-you-will-have-to-pay-a-fine/">31

मार्च तक होल्डिंग टैक्स का भुगतान करें, नहीं तो भरना होगा जुर्माना

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp