अनियंत्रित ऑटो पेड़ से टकरायी, दो की मौत, तीन घायल, चालक फरार
Patna : बिहार में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना सहरसा जिले से सामने आ रही है. यहां एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में ऑटो में सवार बुजुर्ग पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि उनका बेटा समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतकों की पहचान मो. मुस्लिफ (80 वर्षीय) और उनकी पत्नी जुबेदा खातून (75 वर्षीय) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बुजुर्ग दंपति ऑटो से नवहट्टा से सहरसा इलाज कराने के लिए जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये. हादसे के बाद चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों को डायल 112 की पुलिस की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ट्रैक्टर ने नये बाइक से जा रहे मामा-भांजे को मारी टक्कर, मौत
दूसरी सड़क हादसा पूर्णिया जिले में हुई है. यहां कसबा थाना क्षेत्र स्थित एनएच 57 पर मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार मामा-भांजे की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतकों की पहचान अमौर के धुरवेली पंचायत के वार्ड संख्या 16 की निवासी मो.सद्दाम (30 वर्षीय) और कासीबाड़ी निवासी सरफराज (32 वर्षीय) के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में मामा-भांजे थे. जानकारी के अनुसार, दोनों मामा-भांजा नई अपाची बाइक पर सवार होकर पूर्णिया लाइन बाजार जा रहे थे. इसी दौरान कस्बा स्थित ईंट भट्ठा के पास मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद करीब एक घंटा तक एनएच जाम रहा. हालांकि पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाकर अवागमन सुचारू कराया.