Search

बिहार :  फ्री बिजली योजना बनी साइबर ठगी का नया जरिया, कई लोगों को लाखों की चपत

Patna :  बिहार में फ्री बिजली योजना साइबर ठगी का नया जरिया बन गई है. इस योजना की आड़ में साइबर ठगों ने लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. पटना समेत आसपास के कई इलाकों में अब तक लोगों से लाखों रुपये की ठगी के मामले सामने आ चुके हैं. 

 

चार लोगों से 7.73 लाख की ठगी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फुलवारीशरीफ, रुपसपुर, दरियापुर और दानापुर में चार लोग 125 यूनिट फ्री बिजली योजना के नाम पर ठगी का शिकार हो चुके हैं. साइबर अपराधियों ने इनसे 7.73 लाख रुपये की ठगी की है. वहीं अन्य लोगों के भी बैंक खाते से लाखों रुपये उड़ा लिये गए.   

 

बिजली विभाग का कर्मचारी बनकर कॉल

फुलवारीशरीफ के एक युवक को अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताया और योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक लिंक भेजा. लिंक पर क्लिक करते ही युवक का मोबाइल फोन हैक हो गया और उसके खाते से 3.99 लाख रुपये उड़ा लिए गए. 

 

वहीं दीघा के रामजीचक इलाके में दो युवकों को कॉल कर बताया गया कि उनका बिजली बिल अपडेट नहीं है. ऐसे में वे 125 यूनिट फ्री योजना से वंचित हो सकते हैं. लिंक भेजे जाने के बाद उनके खाते से 63 हजार रुपये निकाल लिए गए.

 

इसी तरह रुपसपुर निवासी से 1.75 लाख रुपये, दरियापुर निवासी से 1.09 लाख रुपये और दानापुर निवासी से 90 हजार रुपये की ठगी हुई.

 

अन्य बहानों से भी की गई ठगी

साइबर अपराधियों ने अन्य तरीकों से भी सात लोगों को निशाना बनाया है. इन मामलों में कुल 11.36 लाख रुपये की ठगी की गई है. राजीव नगर के एक व्यक्ति को इनवर्टर कंपनी का कर्मचारी बनकर कॉल किया गया और 1.67 लाख रुपये ठग लिए गए. 

 

मनेर की एक महिला से आधार वेरीफिकेशन के नाम पर 1 लाख रुपये की ठगी की गई. एक अन्य व्यक्ति के बैंक खाते से 96 हजार रुपये उड़ा लिए गए. 

 

अनजान कॉल और लिंक से रहें सतर्क

सभी मामलों की शिकायत साइबर थाने में दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी अंजान नंबर से आए कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें.

 

कोई भी लिंक पर क्लिक करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें. कोई खुद को सरकारी कर्मी बताकर बैंक या बिजली से जुड़ी जानकारी मांगे, तो तुरंत सतर्क हो जाएं और नजदीकी थाना या साइबर सेल को सूचित करें.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp