Search

बिहार को अमेरिका से मिले 184 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मरीजों को राहत

बिहार फाउंडेशन को नोडल संस्था बनाया गया

Patna: कोरोना से लड़ाई में अब विदेशों से मदद मिलने शुरू हो गये हैं. इससे प्रशासन के साथ ही मरीजों का हौसला भी बढ़ रहा है. इस क्रम में गुरुवार को अमेरिका की कम्यूनिटी पार्टनर्स इंटरनेशनल संस्था और भारत की टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा स्थापित संस्था नव्या के सहयोग से 184 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पटना पहुंचे. आने के बाद इसे स्वास्थ्य विभाग को दे दिये गये. जाहिर इस समय हर मेडिकल उपकरण महत्वपूर्ण है.

स्वास्थ्य विभाग को सौंपे गये कंसंट्रेटर

बता दें कि विदेशों से आने वाली राहत सामग्री के लिए बिहार फाउंडेशन को नोडल संस्था अधिकृत किया गया है. इसके बाद फाउंडेशन सक्रिय हुई. विदेशी दूतावासों और अन्य स्थानों पर संपर्क कर काम में लग गयी. इसके परिणाम भी आने शुरू हो गये. इस क्रम में 184 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप पटना एयरपोर्ट पहुंची. अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरत के अनुसार इस्तेमाल किया जायेगा. 

बताया जा रहा है कि 23 कंसंट्रेटर कंकड़बाग के सवेरा हॉस्पिटल को दिये जायेंगे. इसके अलावा 69 कंसंट्रेटर होमी भाभा हॉस्पिटल एवं कैंसर रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर को और 92 कंसंट्रेटर सदर अस्पताल और प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों को दिए जाएंगे. बता दें कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर काफी उपयोगी उपकरण है. यह कमरे से हवा खींचकर उससे 76 प्रतिशत नाइट्रोजन को बाहर करके 96 प्रतिशत ऑक्सीजन बना देता है. इससे मरीज को जल्द ही ऑक्सीजन उपलब्ध हो जाता है. आगे और भी मेडिकल उपरण मिलने की उम्मीद है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp