Search

बिहार को मिली दो अमृत भारत रेलवे स्टेशनों की सौगात

Bihar :   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बिहार वालों को दो पुनर्विकसित आधुनिक स्टेशन की भी सौगात मिली. इसमें गोपालगंज जिले का थावे जंक्शन और भागलपुर जिले का पीरपैंती रेलवे स्टेशन शामिल हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके और ये स्टेशन स्थानीय संस्कृति के प्रतीक बन सकें. https://twitter.com/PTI_News/status/1925477047503364422

पीरपैंती स्टेशन पर हुआ स्थानीय कार्यक्रम पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन समारोह में स्थानीय विधायक ललन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उनके साथ कहलगांव के विधायक पवन यादव और मालदा डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता भी मौजूद थे. कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने स्टेशन के नए स्वरूप की सराहना की और इसे इलाके के लिए “विकास का नया द्वार” बताया. इसे भी पढ़ें : प्लेसमेंट">https://lagatar.in/demand-notice-issued-for-more-than-200-crore-dues-on-placement-agencies/">प्लेसमेंट

एजेंसियों पर बकाया 200 करोड़ अधिक होने पर वसूली के लिए नोटिस हुआ
यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं पुनर्विकसित स्टेशनों पर अब यात्रियों को आधुनिक प्रतीक्षालय, स्वच्छ पेयजल और शौचालय, डिजिटल डिस्प्ले, वाई-फाई सुविधा, बेहतर रैंप, दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम और पर्याप्त पार्किंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी. क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना? अमृत भारत स्टेशन योजना भारतीय रेलवे की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसके तहत देश के 1000 से अधिक स्टेशनों को चरणबद्ध तरीके से पुनर्विकसित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य स्टेशनों को केवल परिवहन केंद्र के रूप में नहीं, बल्कि शहरों के आधुनिक प्रवेशद्वार के रूप में विकसित करना है. इसे भी पढ़ें :  देवघर">https://lagatar.in/deoghar-suspicious-death-of-youth-in-police-custody-angry-people-blocked-the-road/">देवघर

: पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
Follow us on WhatsApp